मणिपुर में 10 दिन तक रहेगी शांति! कुकी नेताओं ने स्वीकार किया केंद्रीय एजेंसियों का प्रस्ताव

केएसओ के गृह मामलों के सचिव मंग खोंगसाई ने आज तक को बताया कि 7 सितंबर को चुरा चांदपुर में कुकी नेताओं और संगठनों के बीच असम राइफल्स के महानिदेशक, महानिरीक्षक, एडीजी, स्थानीय पुलिस अधीक्षक और सीएपीएफ के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

Advertisement
Manipur (File Photo) Manipur (File Photo)

aajtak.in

  • इंफाल,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

मणिपुर राज्य में हिंसा में वृद्धि चिंताजनक स्थिति बनती जा रही है. जातीय हिंसा 1 सितंबर से ही जारी है. सरकार और केंद्रीय एजेंसियां ​​हिंसा को रोकने के लिए सभी कदम उठा रही हैं और घाटी में विरोध प्रदर्शन को भी तेज कर रही हैं. इस बीच, केएसओ कुकी छात्र संगठन ने केंद्रीय एजेंसियों के 10 दिन के लिए हिंसा कम करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

केएसओ के गृह मामलों के सचिव मंग खोंगसाई ने आज तक को बताया कि 7 सितंबर को चुरा चांदपुर में कुकी नेताओं और संगठनों के बीच असम राइफल्स के महानिदेशक, महानिरीक्षक, एडीजी, स्थानीय पुलिस अधीक्षक और सीएपीएफ के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई. यहां असम राइफल्स के महानिदेशक ने कुकी शीर्ष निकाय को 10 दिनों के युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था.

खोंग साई ने कहा कि मणिपुर में असम राइफल्स की बटालियनों को सीआरपीएफ से बदला जा रहा है और एजेंसियों ने तेजी से बदलाव का अनुरोध किया है, जिस पर आदिवासी समूह सहमत हैं. बैठक में मौजूद कुकी नेताओं ने बताया कि डीजी एआर ने बैठक में कहा कि 10 दिन में केएसओ आकर कुकी समूहों को संदेश देंगे कि वे किसी भी तरह की पोम्पी गन, एके या किसी भी हथियार का इस्तेमाल न करें और सशस्त्र मैतेई को न भड़काएं.

Advertisement

हालांकि आदिवासी समूह ने घाटी स्थित सशस्त्र समूहों की ओर से बिना उकसावे के गोलीबारी के बारे में भी अपनी चिंता व्यक्त की क्योंकि चर्चा के दौरान भी कुछ क्षेत्रों में हिंसा और गोलीबारी देखी गई. कुकी नेताओं ने कहा कि बातचीत जारी रहने के बाद भी, हमने जिरीबाम में कई लोगों को खो दिया, जहां भारी गोलीबारी हुई है और अभी भी हो रही है.     

घाटी और पहाड़ियों के बीच तलहटी वाले इलाके और परिधि क्षेत्र अभी भी असुरक्षित हैं. ड्रोन और लंबी दूरी के रॉकेटों का कथित इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय रहा है. सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं और हथियार बरामद कर रहे हैं. इसके बाद घाटी में विरोध प्रदर्शन भी तेज हो रहे हैं. घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है और 15 सितंबर तक इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement