कोच्चि: टेस्टिंग के दौरान कराई गई ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, बड़ा हादसा टला

कोच्ची में कोस्ट गार्ड्स का चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसे फोर्स्ड लैंडिंग करनी पड़ी. घटना के बाद फिलहाल आईसीजी एएलएच ध्रुव फ्लीट के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है. आईसीजी अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

आज कोच्चि में भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर की फोर्स्ड लैंडिंग कराई गई. इसके साथ बड़ा हादसा टला है. ऐसा तब हुआ जब सेना के पायलट हेलिकॉप्टर की टेस्टिंग कर रहे थे. चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसे ये फोर्स्ड लैंडिंग करनी पड़ी. घटना के बाद फिलहाल आईसीजी एएलएच ध्रुव फ्लीट के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है. आईसीजी अधिकारी ने ये जानकारी दी है.

Advertisement

मुंबई के तट पर नौसेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 8 मार्च से एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों की एक फ्लीट तैनात है.

गौरतलब है कि कई बार तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर और विमानों की आपात लैंडिंग करानी पड़ती है. बीते साल दिसंबर में तकनीकी खराबी के चलते भारतीय वायु सेना के चेतक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी. विमान और क्रू पूरी तरह सुरक्षित रहे. एयर फोर्स के पीआरओ आशीष मोघे ने ये जानकारी दीॉ.

मोघे ने बताया कि- पुणे में तकनीकी खराबी के कारण वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. ये लैंडिंग बारामती से पलटन कस्बे की ओर लगभग 6 किमी दूर एक मैदान में कराई गई. लैंडिंग स्थल पर तैनात पुलिस ने पुष्टि की कि हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी थी. इस गड़बड़ी की पहचान करने और उसे दूर करने के लिए योग्य एयरफोर्स तकनीशियनों को लाने के लिए एक और हेलिकॉप्टर आया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement