कर्नाटक के हुबली में ईदगाह मैदान पर 19 सितंबर से गणेश चतुर्थी मनाने की अनुमति की मांग को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को भी धरना दिया. हुबली धारावाड़ से बीजेपी विधायक अरविंद बेल्लाड़ और हुबली धारावाड़ पश्चिम की मेयर वीणा भारद्वाज भी इस धरने में शामिल हुए. बीजेपी लगातार इस मांग को लेकर दो दिन से नगर निगम आयुक्त के दफ्तर के बाहर धरना दे रही है.
विधायक अरविंद बेल्लाड़ ने कहा कि नगर निगम ने अनुमति नहीं भी दी तो भी ईदगाह मैदान पर गणेश मूर्ति स्थापित की जाएगी. बता दें कि ईदगाह मैदान पर गणेश मूर्ति का मामला पिछले साल भी विवादों में आया था. इसके बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा था कि ईदगाह मैदान नगर निगम की संपत्ति है और वो जिसे चाहे, उसे जमीन अलॉट कर सकती है.
इसी बीच मुस्लिम संगठन अंजुमान-ए-इस्लाम ने ईदगाह मैदान पर गणेश चतुर्थी मनाने वाले फैसले पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर कर दी. इस कारण अब तक ईदगाह मैदान पर गणेश चतुर्थी मनाने की अनुमति नहीं दी गई है.
हुबली का ये मैदान बरसों तक अदालत में फंसा रहा. दरअसल, 1921 में ये मैदान अंजुमान-ए-इस्लाम को 999 साल की लीज पर मिला. आजादी के बाद यहां कई दुकानें खुल गईं. इसे अदालत में चुनौती दी गई. 2010 में सुप्रीम कोर्ट का इसे लेकर फैसला आया. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि साल में सिर्फ दो बार यहां पूजा की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन इस शर्त पर कि यहां कोई स्थायी ढांचा नहीं बनाया जाएगा.
गणेश चतुर्थी मामला सामने आते ही ईदगाह मैदान को लेकर बवाल बढ़ गया है. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायक बेल्लाड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के वोट के लिए कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक धरना जारी रहेगा.
बेल्लाड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर गणेश उत्सव मनाने की अनुमति में देरी कर रही है. उन्होंने बताया कि मैदान में गणेश मूर्ति की स्थापना की अनुमति तो मिल गई है, लेकिन समारोहों की अनुमति को रोककर कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.
सगाय राज