Jyoti Malhotra के साथ आया इस YouTuber का नाम, जांच में जुटीं एजेंसियां

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक वह 2023 से पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के संपर्क में थी. फिलहाल उनके फोन, लैपटॉप और बैंक खातों की जांच चल रही है. यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी जांच के घेरे में हैं और उन्होंने जांच में सहयोग की बात कही है.

Advertisement
ज्योति मल्होत्रा ज्योति मल्होत्रा

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस के अनुसार वह 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी. दानिश को भारत सरकार ने 13 मई को देश से निष्कासित कर दिया था. इस केस से जुड़ा एक और यूट्यूबर नवांकुर चौधरी भी जांच के घेरे में है. उन्होंने बयान दिया है कि वो जांच में पूरा सहयोग देंगे और यह सिर्फ एक फर्जी नैरेटिव है. उन्होंने कहा कि ज्योति से पहली बार पाकिस्तानी उच्चायोग में एक इवेंट में मिले थे, वो भी एक फैन के रूप में.

Advertisement

उनके पिता ने मीडिया ट्रायल की आलोचना करते हुए कहा कि परिवार मानसिक तनाव में है और वे पिछले दो दिनों से खाना नहीं खा पाए हैं.

एजेंट के तौर पर काम करा रही थी ISI
33 वर्षीय ज्योति हिसार की रहने वाली हैं और उनका यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद JO' है, जिसके 3.87 लाख सब्सक्राइबर हैं. वे नवंबर 2023 में वीजा के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग गई थीं, जहां उनकी मुलाकात दानिश से हुई. इसके बाद से वे लगातार संपर्क में थीं. पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (PIO) ने उन्हें अपने एजेंट के तौर पर विकसित करना शुरू किया था.

तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त
ज्योति पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनके तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं. इसके अलावा उनके चार बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.

Advertisement

अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ज्योति को किसी प्रकार की सैन्य या रक्षा से जुड़ी जानकारी तक पहुंच थी. उन्होंने पाकिस्तान के अलावा चीन, बांग्लादेश समेत अन्य देशों की भी यात्रा की है.

ये एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
इस मामले में एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें भी पूछताछ कर चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां भारत के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपने प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement