आसमान में सोमवार यानी 21 दिसंबर को एक अद्भुत खगोलीय घटना होगी. तकरीबन चार सौ साल बाद बृहस्पति और शनि दोनों ग्रह एक दूसरे के काफी नजदीक दिखाई देने वाले हैं.
आज (21 दिसंबर) शाम को दो ग्रह के बीच की दूरी सबसे कम होने का आभास होगा. दोनों के बीच सिर्फ 0.1 डिग्री की दूरी रहेगी. हालांकि वास्तव में दोनों ग्रह के बीच दूरी कम नहीं हो रही है. सिर्फ धरती से इन दो ग्रह को देखने का जो एंगल है 0.1 डिग्री का आभास निर्माण कर रहा है.
21 दिसंबर को सूरज ढलने के कुछ देर बाद ही यह अविस्मरणीय पल दिखेगा. शाम के 7:30 बजे तक ही दोनों ग्रह नजर आएंगे. इसके पहले ऐसी घटना 1623 में हुई थी और आज के बाद यह घटना 2080 में होगी. ये जानकारी NCRA यानी राष्ट्रीय रेडियो खगोल भौतिकी केंद्र के डायरेक्टर डॉ यशवंत गुप्ता ने आजतक को दी.
इसके अलावा 21 दिसंबर का दिन और रात इस लिए भी खास है, क्योंकि आज विंटर सोल्सटीस है यानी दिसंबर दक्षिणायन है. यानी आज की रात साल की सबसे लंबी रात होगी. आज के बाद दिन बड़े होते जाते हैं और रातें छोटी होती जाती हैं. इसी के साथ अगले कुछ महीनों तक ठंड भी बढ़ती जाएगी. यानी ठंड का प्रकोप बढ़ते जाने की संभावना है.
देखें- आजतक LIVE TV
पंकज खेळकर