अफ्रीका के घाना में आयोजित 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) में झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने भारत के 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. अनुराग शर्मा इस संघ के कोषाध्यक्ष हैं. उन्हें तीन साल के लिए इस पद पर चुना गया है. सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि जब उनकी मुलाकात सीनेटरों, संसद सदस्यों और राष्ट्रीय विधानसभाओं के अध्यक्षों जैसे निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से हुई तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी भारत से बहुत कुछ सीखा जा सकता है.
पिछले वर्ष 2022 में हैलिफैक्स कनाडा में 65वां सीपीए सम्मलेन हुआ था. इसमें भारत से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में 100 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ था. उसी दौरान सांसद अनुराग शर्मा निर्वाचन प्रक्रिया के गुजरकर राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. अब इस बार 2023 में अफ्रीका में आयोजित सीपीए सम्मलेन में सांसद अनुराग शर्मा ने 125 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया.
अनुराग झांसी–ललितपुर लोकसभा सीट के पहले ऐसे सांसद हैं जो पहली बार निर्वाचित होने के बाद भी भारत सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य बनाए गए हैं, वे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार तथा स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के स्थायी सदस्य एवं ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय की भारत सरकार की परामर्शदात्री समिति के सदस्य, भाजपा लोकसभा के उप-सचेतक, विशेष आमंत्रित सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी भाजपा, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश समिति सदस्य एवं आयुष एक्सल के संस्थापक अध्यक्ष हैं.
aajtak.in