गुस्से में विधायक जी... ठेकेदार का चश्मा उताकर सड़क पर फेंका, देखें VIDEO

कर्नाटक के रायचूर में जेडीएस विधायक एक सड़क के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार पर भड़क गए. उन्होंने ठेकेदार को लताड़ लगाते हुए चेहरे से चश्मा उतार लिया और जमीन पर पटककर तोड़ दिया. इस मामले का वीडियो सामने आया है. विधायक ने ठेकेदार के साथ ही जेई को भी जमकर फटकार लगाई.

Advertisement
जेडीएस विधायक ने तोड़ा ठेकेदार का चश्मा. (Photo: Video Grab) जेडीएस विधायक ने तोड़ा ठेकेदार का चश्मा. (Photo: Video Grab)

सगाय राज

  • रायचूर,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक रायचूर में एक प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान वे आपा खो बैठे और ठेकेदार का चश्मा हाथों से उतारा और उसे जमीन पर पटककर तोड़ दिया. इस मामले का वीडियो सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना घटना कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितल कस्बे की है. यहां विधायक राजा वेंकटप्पा नायक की ठेकेदार प्रभु से कहासुनी हो गई थी. दरअसल, मनवी निर्वाचन क्षेत्र से जेडीएस विधायक राजा वेंकटप्पा नायक एक निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों से निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर पूछताछ की और सख्त नाराजगी जताई. इस दौरान विधायक ने आपा खो दिया और ठेकेदार के चेहरे से चश्मा छीनकर और उसे जमीन पर पटककर तोड़ दिया. 

इस दौरान विधायक ने कहा कि क्या हमारे जिले से इस काम को कोई नहीं कर सकता था. अगर यहां का कोई होता तो अब काम हो गया होता. इस दौरान विधायक ने ठेकेदार पर नाराजगी जताई हुए गटर की ओर इशारा किया और धकेलने की धमकी दी. इस दौरान विधायक ने जेई शामलप्पा को भी अपशब्द कहे.

लोगों ने विधायक से की थी सड़क निर्माण में देरी की शिकायत

यहां लोग सड़क और डिवाइडर निर्माण में देरी को लेकर विधायक से शिकायत करते रहे हैं, जबकि काम शुरू हुए एक साल हो गया है. शिकायतें मिलने के बाद विधायक ने मौके पर पहुंचकर लोगों से इस बारे में पूछताछ की. जब लोगों ने काम की सच्चाई बताई तो विधायक गुस्से से भर गए. 

Advertisement

उन्होंने ठेकेदार से कहा कि तुम ऐसी लापरवाही से काम करके मेरी प्रतिष्ठा खराब करना चाहते हो. रायचूर में लोगों की बात सुनो कि लोग क्या शिकायत कर रहे हैं. विधायक ने ठेकेदार से कहा कि आप इतने दिनों से क्या कर रहे थे? इस दौरान उन्होंने जमकर लताड़ लगाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement