टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकज लॉन्च करता रहता है. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी नवरात्रि के दिनों में आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका दे रहा है. इस टूर पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से हो रही है. आपको नई दिल्ली से ट्रेन द्वारा कटरा ले जाया जाएगा. 27 मार्च को थर्ड एसी में नई दिल्ली से कटरा ले जाया जाएगा.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
27 मार्च यानी सोमवार को आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 20:40 पर गाड़ी संख्या 12425 राजधानी एक्सप्रेस बोर्ड करनी होगी. नई दिल्ली से निकलने के बाद आप दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर रेलवे स्टेशन पर सुबह पांच बजे पहुंचेंगे. जम्मू-कश्मीर रेलवे स्टेशन से आपको कटरा टैक्सी में ले जाया जाएगा. रास्ते में आपको सरस्वती धाम से यात्री की परची दी जाएगी. इसके बाद आपको होटल चेक इन करवाया जाएगा. इसके बाद ब्रेकफास्ट के बाद आपको बंगाना ले जाया जाएगा. यहां पहुंचने के बाद आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद आप वापस होटल में आएंगे. आपके डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप होटल में ही आराम कर सकते हैं. दोपहर 12 बजे के करीब आप होटल से चेक आउट करेंगे. चेक आउट के बाद लंच होगा, इसके बाद आपको जम्मू-कश्मीर स्टेशन के लिए रवाना होंगे. वापसी के वक्त आपको रास्ते में आनेवाले कांद कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बाग-ए-बहू गार्डन घूमने का भी मौका मिलेगा. इन स्थानों के दर्शन के बाद आपको स्टेशन छोड़ा जाएगा. यहां आपको शाम साढ़े 6 बजे नई दिल्ली के लिए गाड़ी संख्या 12426 बोर्ड करनी होगी. चौथे दिन आप वापस नई दिल्ली आ जाएंगे.
कितना होगा किराया?
अगर आप इस यात्रा के लिए अकेले बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 10395 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए 7855 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति आपको 6795 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप अपने साथ किसी बच्चे (5 से 11 साल) की बुकिंग कराते हैं तो आपको 5145 रुपये (बिना बेड) रुपये खर्च कराने होंगे. वहीं, अगर आप बच्चे के लिए अलग बेडिंग के साथ बुकिंग कराते हैं तो आपको 6160 रुपये खर्च करने होंगे.
इस टूर पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप 8287930712,8287930751,8287930715,8287930718 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं, आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
aajtak.in