IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आपको एक साथ माता वैष्णो देवी, हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज कैसे बुक कर सकते हैं.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 05 रात और 06 दिनों का होगा. जिसमें आपको आगरा, मथुरा, वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश घूमने का मौका मिलेगा.
यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI WITH HARIDWAR RISHIKESH YATRA है. जिसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 17 अक्टूबर, 24 को होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 09 रात और 10 दिन के लिए होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
इकोनॉमी क्लास (Sleeper class) में टिकट बुक करने पर 17,940 रुपये खर्च आएगा. इस क्लास में अगर आपके साथ कोई 5-11 साल का बच्चा जाता है तो आपको उसके लिए अगल से 16,820 रुपये देने होंगे.
स्टैंडर्ड क्लास (3rd AC) में टिकट बुक करने पर 29.380 रुपये खर्च आएगा. इस क्लास में अगर आपके साथ कोई 5-11 साल का बच्चा जाता है तो आपको उसके लिए अगल से 28,070 रुपये देने होंगे.
कंफर्ट क्लास (2nd AC) में टिकट बुक करने पर 38,770 रुपये खर्च आएगा. इस क्लास में अगर आपके साथ कोई 5-11 साल का बच्चा जाता है तो आपको उसके लिए अगल से 37,200 रुपये देने होंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
9281495843
9701360701
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक
aajtak.in