दिसंबर में बनाएं काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने का प्लान, जानें ट्रिप का खर्च और बुकिंग डिटेल

IRCTC Tour Package: अगर आप नॉर्थ ईस्ट घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको गुवाहाटी, काजीरंगा और कोहिमा घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पूरा खर्च और बुकिंग डिटेल.

Advertisement
Kaziranga national park Kaziranga national park

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम Nagaland Hornbill Festival है. जिसमें आपको कोहिमा, काजीरंगा और गुवाहाटी घूमने का मौका मिलेगा.  यह टूर पैकेज 1 दिसंबर, 2024 के लिए है. इसके लिए आप 7 दिसंबर के लिे भी पैसेज बुक कर सकते हैं. आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 06 रात और 07 दिनों का होगा. 

Advertisement

कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 06 रात और 07 दिन के लिए होगी. 

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

  • कोहिमा
  • काजीरंगा
  • गुवाहाटी 

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
सिंगल ऑक्यूपेंसी टिकट के लिए आपको 96,00 रुपये, ट्वीन ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 69,900 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 63,00 रुपये लगेंगे. ट्रिप में आपके साथ कोई 5-11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए 49,300 रुपये, अगर इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको 40,800 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर ट्रिप में कोई 2 से 5 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 29000 रुपये लगेंगे.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15-21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287931660
9321901811

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement