अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. IRCTC आपको गुजरात के अलग-अलग इलाकों में घूमने का मौका दे रहा है. इसके तहत आपको कच्छ का रण घूमने का भी मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है. अगर आप गुजरात घूमने का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट इसके लिए बुकिंग करा सकते हैं.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
पहला दिन: अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराते हैं तो आपको 20 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए अहमदाबाद एयरपोर्ट लाया जाएगा. अहमदाबाद से आपको भुज ले जाया जाएगा. भुज में आपके रुकने का इंतजाम और रात के खाने की व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी.
दूसरा दिन: दूसरे दिन आपको भुज के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. दूसरे दिन भी आपको भुज के होटल में रुकना होगा.
तीसरा दिन: यात्रा के तीसरे दिन आपको भुज में ब्रेकफास्ट कराने के बाद धोरडो (Dhordo) ले जाया जाएगा. यहां पर आप रण उत्सव का हिस्सा बनेंगे. रण उत्सव में पहुंचने के बाद आपके लंच की व्यवस्था की जाएगी. आप तीसरे दिन कच्छ के रण में हो रही अलग-अलग एक्टिविटी में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. तीसरे दिन आपके रुकने की व्यवस्था कच्छ के रण में बने हुए टेन्ट में की जाएगी.
चौथे दिन: चौथे दिन आपको ब्रेकफास्ट रण ऑफ कच्छ में कराया जाएगा. वहीं, लंच के बाद आप कालो डंगर पहुंचेंगे. बता दें, कालो डंगर कच्छ में स्थित सबसे ऊंचाई वाला हिस्सा है. चौथे दिन रात को आप कच्छ के रण में ही रुकेंगे.
पांचवे दिन: अब आपको रण ऑफ कच्छ से वापस अहमदाबाद लाया जाएगा. यहां आपके होटल में रुकने की व्यवस्था और रात के खाने का इंतजाम IRCTC द्वारा किया जाएगा.
छठे दिन: यात्रा के छठे दिन आपको स्टैचू ऑफ यूनिटी घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद आपको अहमदाबाद में ही होटल में रुकाया जाएगा और यहीं आपके डिनर का इंतजाम होगा.
सातवें दिन: यात्रा के आखिरी दिन आपको साबरमती आश्रम और अक्षरधाम मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद आपको अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ा जाएगा. यहां से आपको दिल्ली के लिए वापस फ्लाइट मिलेगी.
कितना होगा किराया
अगर आप इस पैकेज के तहत अकेले बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 63,600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति आपको 41,800 रुपये देने होंगे. तीन व्यक्ति के लिए आपको प्रति व्यक्ति 38,750 रुपये खर्च करने होंगे.
आपके आने-जाने का किराया, 6 दिन का ब्रेकफास्ट और डिनर, होटल में रुकने का किराया और एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए AC गाड़ी का इंतजाम IRCTC द्वारा किया जाएगा. बता दें, इस यात्रा के दौरान लंच का खर्च पैकेज में शामिल नहीं है. किसी भी स्मारक की एंट्री फीस भी इस पैकेज में कवर नहीं है.
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.com पर जाकर करा सकते हैं. पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप 9717641764, 9717648888 पर कॉल कर सकते हैं.
aajtak.in