IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ तीर्थ-स्थानों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको IRCTC के दक्षिण भारत यात्रा पैकेज बुक करना चाहिए. इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों के दर्शन का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
यहां जानें पैकेज डीटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Dakshin Bharat Yatra है. इस पैकेज में आपको 11 रात और 12 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत अमृतसर से होगी.
पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
पैकेज में आपको रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति, कोचुवेली घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह ट्रिप 11 रात और 12 दिनों की होगी.
कितना आएगा खर्च
अगर आप कंफर्ट पैकेज बुक करते हैं तो आपको डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए बुकिंग करते हैं तो आपके 35810 रुपये लगेंगे, वहीं, इसमें आपके साथ कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 32230 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप स्टैंडर्ड के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 30500 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 27450 रुपये खर्च करने होंगे.
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
इस पैकेज में आपको ट्रेन के थर्ड-AC से सफर करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आपके बुकिंग पैकेज के अनुसार, होटल में ठहराया जाएगा. पैकेज में आपके सिर्फ वेज खाना खाने को मिलेगा. इसके साथ ही पैकेज में बताई गई जगहों पर ले जाने और घूमने का खर्च पैकेज में ही होगा. पैकेज में आपको ट्रेवल इंश्योरेंस भी मिलेगा. किसी भी सहायता या मदद के लिए ट्रेन में आपके साथ सहायताकर्मी होंगे.
पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?
किसी भी मॉन्यूमेंट्स / स्मारक में एंट्री चार्ज
बोटिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स
ट्रिप के दौरान फिक्स खाना ही मिलेगा, आपके पसंद के अनुसार कोई भी फूड आइटम नहीं दिया जाएगा.
किसी भी तरह के रुम सर्विस के लिए अलग से पैसे देने होंगे.
किसी भी तरह के पर्सनल खर्च जैसे- लोकल गाइड, लॉन्ड्री, वाइंस, मिनरल वॉटर, खाना या कोई भी डिंक के लिए अलग से पैसा देना होगा.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा.
पैकेज शुरू होने के 8-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा.
पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा.
अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
IRCTC के इस टूर पैकेज से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल या SMS कर सकते हैं.
8595930980
8595930962
इस लिंक पर जाकर डायरेक्ट करें बुक
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZBG41
aajtak.in