IRCTC Tour Package: परिवार संग बनाएं तिरुपति बालाजी घूमने का प्लान, बजट में होगी ट्रिप, ऐसे करें बुकिंग

IRCTC ने तिरुपति बालाजी घूमने के लिए खास पैकेज लॉन्च किया है. इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं ये टूर पैकेज और कितने रुपये आएगा खर्च.

Advertisement
Tirupati Balaji Tour Package (File Photo) Tirupati Balaji Tour Package (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो तिरुपति बालाजी दर्शन पैकेज अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह ट्रिप पैकेज अगस्त के लिए है. इसमें आपको 2 रात और 3 दिन परिवार के साथ घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं बुकिंग से लेकर कुल खर्च तक पैकेज की सभी डिटेल्स. 

यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Tirupati Balaji Darshan है. इस पैकेज में आपको 2 रात और 3 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 9 अगस्त और 23 अगस्त को विशाखापत्तनम से होगी. 

Advertisement

पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
पैकेज में आपको कनिपकम, श्रीकालाहस्ती, श्रीनिवास मंगापुरम, तिरुचाणूर, तिरुमाला, तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 02 रात और 03 दिनों की होगी. 

कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए ₹24180 रुपये का खर्च आएगा. वहीं, अगर आपके साथ कोई 2 से 4 साल का बच्चा है और उसके लिए आप बेड लेना चाहते हैं तो 18995 रुपये लगेंगे. इसके अलावा अगर आप 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपको 12070 रुपये खर्च करने होंगे.

वहीं, डबल शेयरिंग पैकेज के लिए आपको 20810 रुपये खर्च आएगा. इस ट्रिप में कोई बच्चा जाता है और बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो 18500 रुपये का खर्च आएगा.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • इस पैकेज में आपको एयर टिकट मिलेगा.
  • इसके साथ बस से घूमने के लिए ले जाया जाएगा. इस ट्रिप में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा. इस पैकेज में दर्शन टिकट और ट्रैवल इंश्योरेंस भी है.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
9281030748
9281495847

Advertisement

इस टूर पैकेज से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें..

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement