IRCTC Tour Package: सिर्फ ₹14000 में करें रामेश्वरम-कन्याकुमारी समेत इन पांच जगह की सैर, 8 दिन की होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल

अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान है तो आप  Beauty of South India with Divya Darshan Yatra पैकेज बुक कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर जाने का मौका मिलेगा.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

IRCTC Tour Package: अगर आप एक लॉन्ग वेकेशन पर कहीं जाना चाहते हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट होगा. आईआरसीटीसी की तरफ से 8 दिन और 9 रात का पैकेज लॉन्च किया गया है. जिसमें आपको कन्याकुमारी, रामेश्वरम सहित कई जगह पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 14,250 है.

इन जगहों पर घूमने के मिलेगा मौका
तिरुवन्नमलाई [अरुणाचलम] - रामेश्वरम - मदुरई - कन्याकुमारी-त्रिवेन्द्रम - त्रिची - तंजावुर

Advertisement

तिरुवन्नामलाई: अरुणाचलम मंदिर
रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर
मदुरै: मीनाक्षी अम्मन मंदिर 
कन्याकुमारी: रॉक मेमोरियल, कुमारी अम्मन मंदिर
त्रिवेन्द्रम: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर
त्रिची: श्री रंगनाथस्वामी मंदिर
तंजावुर: बृहदेश्वर मंदिर

कितने दिनों की होगी ट्रिप
इस ट्रिप में आपको 8 दिन और 9 रात घूमने का मौका मिलेगा.

कब शुरू होगी ट्रिप?
इस ट्रिप की शुरुआत 22 जून से होगी.

किसी भी मदद के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या SMS
9281495843
9281495845

कितना लगेगा किराया
अगर आप इकोनॉमी क्लास के लिए बुक करते हैं तो आपको 14,250 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो उसके लिए आपको 13250 रुपये देने होंगे.अगर आपको स्टैंडर्ड पैकेज बुक करना है तो इसके लिए आपको 21900 रुपये खर्च होंगे, इसके लिए आपको 20,700 रुपये लगेंगे. वहीं अगर आपको कंफर्ट क्लास पैकेज बुक करना है तो आपको 28,450 रुपये लगेंगे, यात्रा के दौरान अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 27,010 रुपये लगेंगे.

Advertisement

यहां से चेक करें पैकेज डीटेल
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SCZBG25

इस वेबसाइट पर जाकर पैकेज कर सकते हैं बुक
https://www.irctctourism.com/tourpackageBooking?packageCode=SCZBG25.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement