Tour Package: बजट में केरल घूमने का करें प्लान, रहना-खाना-घूमना सब फ्री, ये है IRCTC का टूर पैकेज

IRCTC Tour Package: अगर आप अक्टूबर में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो केरल आपके लिए बेस्ट रहेगा. यहां घूमने के लिए रेलवे की तरफ से एक टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

Advertisement
 kerala Tour Package kerala Tour Package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

IRCTC Tour Package: केरल भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता के कारण इसे भगवान का देश (God’s Own Country) भी कहा जाता है. घूमने के शौकीन लोगों के लिस्ट में केरल विजिट जरूर होता है. क्योंकि यहां खूबसूरत पहाड़, झरने, जंगल और नदी एक साथ देखने का मौका मिलेता है. तो फिर देर किस बात की बैग पैक करके निकल जाइए घूमने के लिए. सिर्फ आपको IRCTC के KERALA TOUR PACKAGE को बुक करना है. इसके बाद रहने-खाने-ठहरने और घूमने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. तो चलिए आपको बताते हैं कितना आएगा खर्च.

Advertisement

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के टूर पैकेज का नाम Cultural kerala टूर पैकेज है. यह पैकेज 6 दिनों का होगा. इस ट्रिप की शुरुआत 14 अक्टूबर  को होगी. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 6 रात और 7 दिनों का होगा. जिसमें आपको कोच्चि, मुन्नार,अलेप्पी,  त्रिवेन्द्रम सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. 

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी टिकट बुक करते हैं तो आपको 53400 रुपये खर्च आएगा. डबल ऑक्यूपेंसी टिकट बुक करने पर 37,000 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी टिकट बुक करने पर 34850 रुपये लगेंगे. इस ट्रिप में अगल आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो 30600 रुपये लगेंगे. अगर आप उस बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपको 25550 रुपया लगेगा. वहीं, 2 से 4 साल के बच्चे के लिए 17700 रुपये खर्च आएगा.

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15-21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 04  से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287932229
8287932228
9281030749
9281495843

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement