IRCTC Tour Package: सिर्फ ₹15000 में घूमें चेन्नई, 5 दिन की होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल

IRCTC ने चेन्नई घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कुल कितने रुपये आएगा खर्च.

Advertisement
Chennai tour package Chennai tour package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

IRCTC Tour Package: अगर आप दक्षिण भारत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. आप IRCTC के जरिए पैकेज बुक करके ट्रैवल प्लान कर सकते हैं. इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

ये रही चेन्नई टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Chennai Navagraha chennai है. इस पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत चेन्नई से ही होगी. 

Advertisement

पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
पैकेज में आपको नवग्रह तंजौर मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. 

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 04 रात और 05 दिनों की होगी. 

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज को बुक करने के लिए आपके 14,500 रुपये खर्च होंगे. इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग के लिए ₹35080 रुपये का खर्च आएगा. वहीं, डबल शेयरिंग के लिए 18900 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 14610 रुपये रुपये खर्च करने होंगे. अगर आपके साथ इस ट्र्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो आपको 8730 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप अलग से बेड नहीं लेते हैं तो 7650 रुपये लगेंगे. 

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिए जाएंगे. पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
9003140739
9363488231

इस लिंक से चेक करें  डिटेल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement