श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर! भारत गौरव ट्रेन से करें पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें किराया और बाकी डिटेल्स

Indian Railways: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इस कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपको पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ-साथ शिरडी साईं बाबा के दर्शन का मौका दे रहा है. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स.

Advertisement
IRCTC Tour Package (Representational Image) IRCTC Tour Package (Representational Image)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता से 20 मई 2023 को खुलेगी. पूर्व मध्य रेल के किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के स्टेशनों के श्रद्धालु भी इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं.

Advertisement

समस्तीपुर के श्रद्धालुओं के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने स्पेशल पैकेज की घोषणा की है. इस भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन में पंद्रह लोगों का एक साथ ग्रुप रिजर्वेशन करवाने पर एक हजार रुपए प्रति यात्री छूट दी जाएगी. इस ट्रेन की इतनी अधिक डिमांड है कि वातानुकूलित क्लास के अधिकतर टिकट बुक हो चुके हैं. सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि यह ट्रेन 21 मई को साढ़े चार तक समस्तीपुर पहुंचेगी. रेलवे सब्सिडी रेट पर ये यात्रा करा रही है.

पांच ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराने के साथ-साथ शिरडी साईं बाबा के भी होंगे दर्शन
भारत सरकार के निर्देश पर आईआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर जफर आज़म के निर्देशन में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ईस्ट जोन पांच ज्योतिर्लिंगों -ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर का दर्शन कराएगी. यह ट्रेन कोलकाता से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी.

Advertisement

इन स्टेशनों पर बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा प्रदान की गई है. इस ट्रेन में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे से लेकर सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा खाना बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस पैंट्री कार लगाए गए हैं, जिसमें एक साथ एक हजार लोगों का खाना बनाया जा सकता है.

इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 03 पैकेज की घोषणा की गई है
इकॉनॉमी क्लास (शयनयान श्रेणी) - इस पैकेज में बर्थ उपलब्ध हैं तथा प्रति व्यक्ति किराया 20,060 रुपये निर्धारित किया गया है.  इस पैकेज में यात्रियों को नॉन एसी बजट होटल में ठहराया जाएगा तथा नॉन एसी बस सुविधा दी जाएगी. 

स्टैंडर्ड (तृतीय वातानुकूलित श्रेणी) - इस पैकेज में प्रति व्यक्ति किराया 31,800 रुपये निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा तथा नॉन-एसी बस की सुविधा दी जायेगी.

कम्फर्ट (द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी) - इस पैकेज में प्रति व्यक्ति किराया 41,600 रुपये निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा तथा एसी बस की सुविधा दी जायेगी. उपरोक्त तीनों क्लास के यात्रियों को स्टैंडर्ड वेजिटेरियन मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जायेगा. 

Advertisement

रियात दर पर श्रद्धालुओं को ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन
भारतीय रेल ‘भारत गौरव ट्रेन स्कीम' के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराये में लगभग 33 प्रतिशत का रियायत दे रही है तथा उपरोक्त स्पेशल ट्रेन के लिए निर्धारित किराये में यह रियायत शामिल है. यदि यात्री, आईआरसीटीसी की वेबसाईट से सीधे पेटीएम, रेजर-पे, बजाज फाईनेंस द्वारा टिकट बुक करते हैं तो उन्हें इएमआई (EMI) की सुविधा भी दी गई है. इस भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से संबंधित जानकारी हेतु हेल्पलाईन नंबर- 9771440054 या 9771440056 पर फोन कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर जाकर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement