IRCTC: तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए अपनाएं ये आसान Steps, कभी नहीं होंगे मायूस!

How to book Tatkal Ticket Online: रोजाना लाखों लोग रेलवे से यात्रा करते हैं और ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) का सहारा लेते हैं. आसान प्रोसेस के जरिए से आप भी रेलवे का तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं. यहां जानिए पूरा प्रोसेस...

Advertisement
IRCTC Tatkal Ticket Booking Process Indian Railways IRCTC Tatkal Ticket Booking Process Indian Railways

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

Indian Railways: कई बार लोगों का घूमने या फिर कहीं जाने का प्लान अचानक बनता है. तब लोग टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मायूसी ही हाथ लगती है. टिकट बुक करवाना इतना आसान नहीं होता और यदि वह टिकट ट्रेन का हो तो फिर तो और भी आसान नहीं है. दरअसल, रोजाना लाखों लोग रेलवे से यात्रा करते हैं और रेलवे टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग तत्काल टिकट का सहारा लेते हैं. आसान प्रोसेस के जरिए से आप भी रेलवे का तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत सुबह 10 बजे से शुरू होती है, जबकि नॉन-एसी क्लास की बुकिंग की शुरुआत सुबह 11 बजे होती है. IRCTC के अनुसार, तत्काल ई टिकट की बुकिंग ट्रेन के चलने से एक दिन पहले होती है. साथ ही, यदि तत्काल टिकट को बुक करवाने के बाद कोई उसे कैंसिल करवाता है तो फिर उसे एक भी पैसा वापस नहीं किया जाता.  

ऐसे ऑनलाइन बुक करें तत्काल टिकट  

- सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
-अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा. अगर आपने खुद को पहले से रजिस्टर नहीं करवाया है तो फिर आपको रजिस्टर करवाना पड़ेगा.
- अब कहां के लिए टिकट बुक करवाना है और किस क्लास के लिए बुकिंग होगी. यह सब जानकारी भरें. 
- अब आपको कोटा ऑप्शन में तत्काल का विकल्प दिखाई देगा, जिसे आपको चुनना होगा. इसके बाद आपको ट्रेन की लिस्ट दिख जाएगी.
- आप ट्रेन पर टिकटों की संख्या भी देख सकेंगे. साथ ही, वहीं पर आपको टिकट की कीमत भी दिख जाएगी. 
- अब आपको टिकट बुक करने के लिए 'बुक नाउ' पर क्लिक करना होगा. एक शख्स चार टिकट की बुक कर सकता है. 
-अब आपको पैंसेजर का नाम, उम्र, जेंडर, बर्थ प्रिफ्रेंस और फूड चॉयस की डिटेल्स भरनी होंगी.
- अब वैरिफिकेशन कोड को भर दें और मोबाइल नंबर भी डाल दें. 
- अब आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा. 
- टिकट बुक होने पर आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर मेल आ जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement