Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए गुडन्यूज, दिसंबर तक सभी ट्रेनों में लग जाएंगे 4 जनरल कोच

भारतीय रेलवे ने जनरल कोच में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार ने बताया कि इस साल दिसंबर तक सभी ट्रेनों में 4 जनरल कोच लगाए जाएंगे. इसलिए 2000 जीएस कोच तैयार किए जा रहे हैं.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

जनरल कोच में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज सामने आई है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने समस्तीपुर में घोषणा की है कि देश मे चल रहे सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच लगाएं जाएंगे. इसको लेकर दो हजार जनरल कोच बनाए जा रहे हैं, जिसमे से 900 जनरल कोच बनकर तैयार हो गए हैं. 

बता दे कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार समस्तीपुर रेल मंडल के दो दिवसीय दौरे पर आए थे. उन्होंने सुरक्षित रेल यात्रा पर विशेष ध्यान देते हुए दरभंगा से मुजफ्फरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते ये फैसला लिया गया है कि सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में कम से कम चार जनरल कोच लगाएं जाएंगे. इसके लिए दो हजार जनरल कोच बनाए जा रहें हैं. 

ट्रेनों के जनरल कोच के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी

अभी तक 900 कोच बनकर तैयार हो गए हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि दिसंबर माह तक देश की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में चार जनरल कोच लग जाएंगे. इससे यह होगा कि आठ स्लीपर कोच और चार जनरल कोच होंगे तो इसका सीधा लाभ हमारे सभी वर्ग के रेलयात्रियों को मिलेगा. पिछले साल त्योहारों के सीजन में 4 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. इस बार 7750 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि जरूरत पड़ने पर अनारक्षित ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. 

Advertisement

रेलवे के पास ट्रेन चलाने के लिए अब रैक की कमी नही है. इसी तरह वंदे भारत के लिए कोच बन रहे हैं. देश का अब कोई हिस्सा नही बचा है, जहां वंदे भारत नही चल रही हो. जैसे-जैसे कोच बन रहे हैं वैसे-वैसे हर जगह से वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही है. बता दें कि रेलवे ने बीच मे मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित कोच की संख्या बढ़ा दी थी, जिससे मध्यम वर्गीय रेल यात्रियों की सफर के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए अब रेलवे ने सभी ट्रेनों में चार जनरल कोच लगाने का निर्णय लिया है. जिसका सीधा लाभ दिसंबर माह से मजदूर तबके के यात्रियों को मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement