भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. यात्रियों की भीड़ तो नियत्रिंत करने के लिए रेलवे खास अवसर पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है. इसी कड़ी में अब पश्चिम रेलवे ने विशेष किराये पर समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए विभिन्न गंतव्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
पश्चिम रेलवे ने चार ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. वहीं, बांद्रा टर्मिनस एवं भावनगर के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. समर स्पेशल में मुंबई से काठगोदाम व कानपुर तथा उधना-हिसार-उधना और सूरत-सुबेदारगंज-सूरत की ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें 8 मार्च से 30 जून तक चलेंगी. वहीं, अगर आप इन ट्रेनों में सफर के लिए बुकिंग कराते हैं तो आपको स्पेशल किराया भी देना होगा.
आइए देखते हैं समर स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
> मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल - गाड़ी संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम 8 मार्च से 28 जून तक हर बुधवार मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे चलकर 8.15 बजे रतलाम होकर गुरुवार दोपहर 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल 9 मार्च से 29 जून तक काठगोदाम से हर गुरुवार को शाम 5.30 बजे चलकर शुक्रवार सुबह 10.30 बजे रतलाम होकर 8.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
> मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज -मुंबई सेंट्रल - गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल 11 मार्च से 24 जून तक मुंबई सेंट्रल से हर शनिवार को सुबह 11.05 बजे चलकर रात 8.15 बजे रतलाम होकर रविवार दोपहर 3.35 बजे कानपुर पहुंचेगी. वापसी में 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल 12 मार्च से 25 जून तक कानपुर अनवरगंज से हर रविवार को शाम 6.40 बजे चलकर सोमवार सुबह 10.30 बजे रतलाम होकर रात 10.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
> ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल 10 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से सुबह 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08:40 पर सूबेदारगंज पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट 11 मार्च से 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से शाम 07:25 पर रवाना होगी और अगले दिन रात आठ बजे सूरत पहुंचेगी.
> गाड़ी संख्या 09091 उधना-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 08 मार्च से 28 जून तक उधना से प्रत्येक बुधवार तक को रात 01: 10 पर रवाना होकर हिसार पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09092 हिसार-उधाना स्पेशल 09 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हिसार से रात 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 12:05 पर उधाना पहुंचेगी.
aajtak.in