बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे सख्त, जुर्माने में वसूले 43 करोड़ रुपये

Indian Railways: रेलवे द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वालों को रोकने के लिए समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है. बता दें, इस अभियान में समस्तीपुर रेलमंडल ने रिकॉर्ड 43 करोड़ रुपये बतौर जुर्माने की राशि के रूप में वसूल किए है. इस चेकिंग अभियान चलाने से अनारक्षित टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement
टिकट चेकिंग अभियान टिकट चेकिंग अभियान

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल में बिना टिकट और बिना उचित टिकट लिए रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ लगातार विशेष टिकट चेकिंग के साथ-साथ मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में समस्तीपुर रेलमंडल ने रिकॉर्ड 43 करोड़ रुपये बतौर जुर्माने की राशि के रूप में वसूल किए है. इस राशि ने पिछले चले सभी अभियान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि पिछले कई महीनों से समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर औचक किलाबंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया था.इसके बाद पिछले तीन दिनों से मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान में बस से छोटे से बड़े स्टेशनों पर रेड किया गया जिसमें कई यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया और उनसे जुर्माने की राशि वसूली गई.

Advertisement

इन अभियानों के दौरान तीन दिनों में कुल 465 मामलों से जुर्माने के रूप में रेलवे को 2.05 लाख की राशि प्राप्त की.मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाने से अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्री की भीड़ उमड़ पड़ी. समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर टिकट की बिक्री बढ़ जाने से रेलवे की आमदनी में बढ़ोतरी हो गई है. इसको देखते हुए रेलवे अतरिक्त टिकट काउंटर खोलने जा रहा है. 

नवंबर माह में रिकॉर्ड 6 करोड़ रुपये टिकट चेकिंग से मिले 
समस्तीपुर मंडल द्वारा चलाए जा रहे टिकट चेकिंग अभियान से नवंबर 2022 में कुल 90355 यात्रियों को बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पाया गया था जिनसे टिकट चेकिंग आय के रूप में बतौर 6.08 करोड़ रुपये अर्जित हुए थे. यह राशि समस्तीपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष के किसी भी एक दिन में टिकट जांच से जुर्माने के रूप में प्राप्त होने वाली अधिक राशि थी. बता दें कि मंडल ने 08 नवंबर, 2022 को 54.50 लाख रुपये, 15 नवंबर, 2022 को 61.19 लाख और 22 नवंबर , 2022 को 68.03 लाख रुपये अर्जित कर रिकॉर्ड  बनाया था. इसी तरह 13 दिसंबर, 2022 को 48.40 लाख रुपये बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री से वसूले गए थे. 

Advertisement

क्या कहते है मंडल रेल प्रबंधक 
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने खास बातचीत में बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वालों को रोकने के लिए समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इस वित्तीय वर्ष में हमने 43 करोड़ रुपये टिकट चेकिंग अभियान से वसूले हैं. जनवरी में बस रेड मजिस्ट्रेट के साथ टिकट चेकिंग कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement