Indian Railways: नवरात्रि में रेलवे का तोहफा, ट्रेन में यात्रियों को 100 रुपये से कम में मिल रही है व्रत की थाली

Navratri Thali Special: नवरात्रि के दौरान ट्रेन में सफर करने वालों को आईआरसीटीसी अब 100 रुपये से भी कम रेट में शुद्ध सात्विक व्रत की थाली उपलब्ध करा रहा है. इसके लिए यात्रियों को ई-कैटरिंग की हेल्पलाइन 1323 डायल कर खाना ऑर्डर करना होगा. फिर आपकी सीट पर सीधे आपका पसंदीदा भोजन पहुंचा दिया जाएगा.

Advertisement
IRCTC Navratri Thali IRCTC Navratri Thali

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

IRCTC Navratri Thali: नवरात्रि के दिनों में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ट्रेन में व्रत थाली उपलब्ध करवा रहा है. अगर आप व्रत के दौरान रेलवे की यात्रा कर रहे हैं तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी आपको अब आपके सीट तक 100 रुपये से भी कम रेट में शुद्ध सात्विक व्रत की थाली उपलब्ध करा रहा है.

Advertisement

यहां करें ऑर्डर

अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपका व्रत है तो आईआरसीटीसी द्वारा संचालित ई-कैटरिंग की हेल्पलाइन 1323 डायल कर सकते हैं. फिर आप अपनी पसंद के हिसाब से नवरात्रि स्पेशल खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इसके बाद आपकी सीट पर सीधे आपका पसंदीदा भोजन पहुंचा दिया जाएगा.

IRCTC की इस व्रत की थाली क्या क्या होगा? 

>99 रुपये - फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही 
>99 रुपये- 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर 
>250- पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा 

ये सब भी मिलेगा

इसके अलावा आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए नवरात्रि थाली साबूदाना की खिचड़ी, साबूदाना बड़ा, उपवास प्लेटर, दही के साथ मीठी लस्सी, रबड़ी, अंगूर रबड़ी और नवरात्रि स्पेशल थाली के साथ-साथ फलाहारी थाली का भी इंतजाम किया गया है. इसके अलावा आप शाही पनीर, आलू, जीरा राइस, फ्रूट रायता, साबूदाना पापड़ और मिठाई, साबूदाना खिचड़ी, फलाहारी नमकीन,दही,सिंघाड़ा की पूरी का भी आनंद उठा पाएंगे. आईआरसीटीसी की तरफ से 400 स्टेशनों पर ये सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है

Advertisement

आगे भी जारी रह सकती है ये सुविधा

आईआरसीटीसी के मुताबिक कि नवरात्रि के समय व्रत के दौरान कई यात्रियों को खाने-पीने को लेकर चिंता होती है. इसे ध्यान में रखते हुए व्रत स्पेशल थाली की व्यवस्था करने का फैसला किया गया है. इस व्यवस्था को डिमांड के अनुसार आगे भी जारी रखा जा सकता है. IRCTC के इस फैसले से व्रत के दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों की परेशानी दूर हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement