New Delhi Railway Station ने हासिल किया नया मुकाम, इन सुविधाओं की वजह से मिली 'प्लेटिनम ग्रीन स्टेशन' रेटिंग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. इंडियन रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) को पर्यावरण के अनुकूल होने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्लेटिनम रेटिंग (प्लेटिनम ग्रीन स्टेशन रेटिंग) दी गई है.

Advertisement
Indian Railways New Delhi Railway Station certified with Platinum Green Station rating by IGBC Indian Railways New Delhi Railway Station certified with Platinum Green Station rating by IGBC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. इंडियन रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) को पर्यावरण के अनुकूल होने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा प्लेटिनम रेटिंग (प्लेटिनम ग्रीन स्टेशन रेटिंग) दी गई है. यह रेटिंग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए सुविधाएं और पर्यावरण को लेकर किए गए कार्यों के लिए दी गई है. 

Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की कुछ प्रमुख विशेषताओं में पर्यावरण, जल और उर्जा संरक्षण के अलावा यात्रियों के लिए अनुकूल सुविधाएं (स्वास्थ्य, स्वच्छता) शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को साल 2018 में इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा सिल्वर रेटिंग प्रदान की गई थी. जिसके बाद यहां के अधिकारियों और स्टाफ ने इस दिशा में जबरदस्त काम किया और सीधे प्लेटिनम रेटिंग हासिल कर ली.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को मिला प्लेटिनम रेटिंग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को जिन सुविधाओं के लिए प्लेटिनम रेटिंग हासिल हुई है. इनमें...

  • यात्री के अनुकूल सुविधाएं
  • स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वच्छता पहल
  • ऊर्जा और जल संरक्षण के कुशल उपाय
  • स्टेशन पर सौर उर्जा का ज्यादा इस्तेमाल
  • पूरे स्टेशन परिसर में एलईडी लाइटिंग 
  • जल संरक्षण से पानी की बचत
  • स्टेशन पर वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट की सुविधा
  • सोलर हीटर का इस्तेमाल
  • प्लास्टिक फ्री स्टेशन परिसर
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट
  • स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन
  • फार्मेसी और चिकित्सा सुविधा
  • वेस्ट सेगरिगेशन
  • दिव्यांगों के लिए प्रयाप्त सुविधाएं और अन्य सुविधाओं के अलावा
  • पर्यावरण के अनुकूल उठाए गए कदम शामिल हैं.

New Delhi Railway Station has been re-certified with the Platinum Green Station rating by Indian Green Building Council....

Advertisement
Posted by Ministry of Railways, Government of India on Monday, 29 March 2021

इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल हर वर्ष इंडियन रेलवे के स्टेशनों का सर्वे करता है और कुछ निर्धारित मानडंडों के आधार पर रेलवे स्टेशनों को अंक देता है. ये अंक 100 में से दिए जाते हैं. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा दी जाने वाली ये रेटिंग्स भारतीय रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए कार्य करने के लिए उत्साहित करती है. 

इसका एक मात्र उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर ग्रीन कॉन्सेप्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाना है, जिससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. साथ ही यह रेटिंग स्टेशन को उसके वर्तमान की स्थिति और पहले की स्थिति में फर्क दिखाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement