Indian Railways: इस रूट पर 1 हफ्ते के लिए रद्द रहेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव, चेक करें लिस्ट

भारतीय रेलवे को कई बार अलग-अलग कारणों से ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है तो कभी ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे पहले ही प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी कर देता है. इसी कड़ी में अब रेलवे ने मुरादाबाद और धनबाद मंडल की कुछ ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.

Advertisement
Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम करता रहता है. इस वजह से कई बार रेलवे को अलग-अलग रूट्स पर ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है, उनके रूट्स बदलने पड़ते हैं तो कभी ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ता है. ऐसा करने से यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे पहले ही प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी कर देता है. अब इसी कड़ी में रेलवे ने बताया है कि मुरादाबाद मंडल और धनबाद मंडल के स्टेशनों पर कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. आइए चेक करें लिस्ट. 

Advertisement

मुरादाबाद मंडल की ट्रेनों की जानकारी
मुरादाबाद मंडल में लूप लाइन के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना है. इस वजह से रेलवे ने  त्रिवेणी एक्सप्रेस के परिचालन को लगभग एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया है. नीचे देखें कब से कब तक रद्द रहेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस-

>गाड़ी संख्या 15074/76 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 29 जून से 04 जुलाई तक रद्द रहेगी. 

>गाड़ी संख्या 15073/75 सिंगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 30 जून से 05 जुलाई तक रद्द रहेगी. 

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 13347/13348 बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गुरारू स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. आज से गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 05.25 बजे गुरारू स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 05.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 23.02 बजे गुरारू पहुंचकर 23.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. 

Advertisement


धनबाद मंडल की ट्रेनों की जानकारी
धनबाद मंडल के हेंदेगीर और कोले स्टेशन के बीच 30. जून को 10.00 बजे से 16.15 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. आप नीचे प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.

>29 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर से 240 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी या पश्चिम मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेल के सिस्टम में 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 

>30 जून को चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस चोपन से 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी. 

>30 जून को चोपन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03344 चोपन-गोमो स्पेशल पूर्व मध्य रेल सिस्टम में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement