नए साल में लोग अक्सर अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं. ऐसे में IRCTC अपने यात्रियों के लिए बेहद किफायती और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से अरकु वैली घूमने का मौका दे रहा है. अरकु घाटी विशाखापट्टनम विशाखपट्नम जिले में ही एक हिल स्टेशन है.
अरकु अपनी घाटियों, झरने, स्ट्रीम्स और कॉफी की खेती के लिए जाना जाता है. आप इस टूर के दौरान ट्राइबल म्यूजियम, बोरा केव समेत कई टूरिस्ट स्थानों पर घूम सकेंगे. इस पैकेज की अवधि सिर्फ 1 दिन की है. अगर आप इस पैकेज के तहत घूमना चाहते हैं तो नए साल के लिए बुकिंग करा सकते हैं. आपको विशाखापट्टनम स्टेशन से अरकु घाटी ट्रेन द्वारा ले जाया जाएगा.
विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप अरकु के लिए ट्रेन में बैठेंगे. गाड़ी संख्या 18551 हर रोज विशाखापट्टनम से अरकु के लिए रवाना होती है. नए साल की बात करें तो 2 जनवरी को ये ट्रेन रवाना होगी. अरकु स्टेशन पहुंच कर आपके लिए गाड़ी का इंतजाम होगा. आपको गाड़ी से ही ट्राइबल म्यूजियम और गार्डन घूमने ले जाया जाएगा. इसके बाद आपको IRCTC द्वारा ही लंच मिलेगा. इसके बाद गाड़ी से आपको विशाखापट्टनम वापस लाया जाएगा. इस दौरान रास्ते में आपको अनंतगिरी कॉफी बागान, गलिकोंदा व्यू प्वाइंट और बोराकेव्स भी घूमने का मौका मिलेगा.
कितना होगा किराया?
अगर आप EC क्लास से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 3060 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बच्चों के लिए 2670 रुपये किराया तय किया गया है. वहीं, अगर आप स्लीपर क्लास से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 2385 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा यात्रा कर रहा है तो उसके लिए आपको 2015 खर्च करने होंगे. सेकेंड क्लास में यात्रा के लिए आपको 2185 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो उसके लिए आपको 1815 रुपये देने होंगे.
पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल?
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराते हैं तो विशाखापट्टनम से अरकु की ट्रेन यात्रा का किराया इस पैकेज में शामिल है. वहीं, अरकु पहुंचने के बाद अलग-अलग जगह घूमने के लिए भी IRCTC द्वारा गाड़ी का इंतजाम किया जाएगा. इस दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और हाई-टी भी IRCTC द्वारा कराई जाएगी. साथ ही, बोराकेव्स का एंट्री टिकट भी इस पैकेज में शामिल है.
इस पैकेज से जुड़ी बाकी जरूरी डिटेल्स और बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकेंगे. साथ ही (8287932318, 0891250069) आप इन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.
aajtak.in