IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर घूमने का कर रहे प्लान? IRCTC लाया है शानदार पैकेज

Indian Railways: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और IRCTC आपको मौका दे रहा है इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठाने का. IRCTC कश्मीर घूमने का शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको कश्मीर और आसपास की सुंदर वादियां घूमने का मौका मिलेगा. यहां पढ़िए बुकिंग डिटेल्स.

Advertisement
IRCTC Kashmir Tour Package (Representational Image, Pic Credit: Pexels.com) IRCTC Kashmir Tour Package (Representational Image, Pic Credit: Pexels.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

IRCTC Tour Package, Indian Railways: IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए अलग-अलग टूर पैकेज लेकर आ रहा है. इन टूर पैकेजों के तहत IRCTC देश से विदेश तक की यात्राओं का मौका आपको दे रहा है. इसी कड़ी में IRCTC अब अपने यात्रियों के लिए कश्मीर हवाई यात्रा का पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत अगर आप बुकिंग कराते हैं तो आपको कश्मीर की सुंदर घाटियां घूमने को मिलेंगी. IRCTC के इस पैकेज का नाम है Kashmir - Heaven On Earth Ex Visakhapatnam है. 

Advertisement

IRCTC Kashmir Tour Package: कहां से होगी पैकेज की शुरुआत
5 रातें और 6 दिन के इस पैकेज के तहत आपको 4 नवंबर को विशाखापट्टनम से फ्लाइट मिलेगी. बता दें, इस पैकेज के तहत केवल 29 सीटें हैं. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आप बुकिंग करा सकते हैं. 

IRCTC Kashmir Tour Package: इन स्थानों की कराई जाएगी सैर
इस पैकेज के तहत बुकिंग पर आपको गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. श्रीनगर में आपको शंकराचार्य मंदिर, मुगल गार्डन, शालिमार गार्डन समेत कई जगहों की सुंदरता का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. आपको श्रीनगर में शिकारा में घूमने का भी मौका मिलेगा. 

To experience the scintillating beauty of Kashmir book, IRCTC's Air tour package starts from ₹37355/- pp* onwards. For bookings, visit https://t.co/ifXa38Gjlv @AmritMahotsav #AzadiKiRail

— IRCTC (@IRCTCofficial) August 31, 2022

Advertisement

IRCTC Kashmir Tour Package: कितना होगा किराया?
अगर आप इस पैकेज के तहत अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको  46830 रुपये देने होंगे, अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 38180 रुपये देने होंगे. तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 37355 रुपये खर्च करने होंगे. 

आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. पैकेज की अधिक डिटेल्स के लिए भी आप irctc.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement