IRCTC: भारत गौरव ट्रेन से घूमने का मौका, 'श्री जगन्नाथ यात्रा' में करें देश के इन मंदिरों के दर्शन

Tour Package: अगर आप देश के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है. इस पैकेज के तहत आपको भारत गौरव ट्रेन से वाराणसी समेत देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. यहां चेक करें जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
Bharat Gaurav Train (Representational Image) Bharat Gaurav Train (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

IRCTC Tour Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC की ओर से समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च किए जाते हैं. इन टूर पैकेज से आपको देश-विदेश घूमने का मौका मिलता है. अब इसी कड़ी में IRCTC ने यात्रियों के लिए 'श्री जगन्नाथ यात्रा' रेल टूर लॉन्च किया है. यह एक ट्रेन टूर है जिसमें यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से ट्रैवल करने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

इस टूर पैकेज के तहत आपको दिल्ली से काशी, बैजनाथ धाम जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया जैसे कई धार्मिक स्थलों पर जाने का मौका मिलेगा. इस यात्रा के लिए आप लखनऊ, कानुपर, इटावा, तुंडला, अलिगढ़ और गाजियाबाद से ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के तहत 600 सीट्स उपलब्ध रहेंगी. इस यात्रा के दौरान आपको वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, पुरी के जगन्नाथ मंदिर, भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर, कोणार्क के सन मंदिर समेत कई मंदिरों के दर्शन करने को मिलेंगे. 

7 रातों और 8 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है. इस यात्रा के दौरान आपके खाने-पीने (ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर) और रहने की जिम्मेदारी IRCTC पर होगी. बता दें, इस यात्रा के दौरान यात्रियों को केवल वेज खाना दिया जाएगा. 

अगर किराए की बात करें तो इस टूर पर अकेले जाने पर आपको कंफर्ट कैटेगरी में 32845 रुपये और सुपीरियर कैटेगरी में 39420 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दो या तीन लोग एक साथ जा रहे हैं तो कंफर्ट कैटेगरी में आपको प्रति व्यक्ति 28560 रुपये और सुपीरियर कैटेगरी में प्रति व्यक्ति 34275 खर्च करने होंगे.   

Advertisement

अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement