श्रीलंका घूमने का शानदार मौका, IRCTC लाया श्री रामायण यात्रा टूर पैकेज, जानें खर्च

5 रातों और 06 दिन के इस पैकेज के तहत आपको 26 अप्रैल को दिल्ली के एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए फ्लाइट बोर्ड करनी होगी. आपके लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

Advertisement
IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन टूर पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के धार्मिक स्थलों से लेकर टूरिस्ट स्थानों तक घूमने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में अब आईआरसीटीसी आपके लिए लाया है श्रीलंका में उन स्थानों पर घूमने का मौका, जिनका रामायण से कनेक्शन है. इस पैकेज का नाम श्री रामायण यात्रा है. इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. 

Advertisement

5 रातों और 06 दिन के इस पैकेज के तहत आपको 26 अप्रैल को दिल्ली के एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए फ्लाइट बोर्ड करनी होगी. आपके लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. आइए जानते हैं यात्रा का शेड्यूल. 

26 अप्रैल को आप दिल्ली एयरपोर्ट से कोलंबो के लिए फ्लाइट बोर्ड करेंगे. कोलंबो पहुंचने के बाद आपको नुवारा एलिया के लिए रवाना होंगे. रास्ते में भी आप लंच करने के लिए रुकेंगे. इसके बाद, एक बार फिर आप नुवारा एलिया के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगे. यहां पहुंचने के बाद आप होटल चेक इन करेंगे. दोपहर में ही आप नुवारा एलिया पहुंच जाएंगे. इसके बाद आपके पास खाली वक्त होगा जिसमें आप आराम कर सकते हैं. रात में रुकने की व्यवस्था नुवारा एलिया के होटल में ही होगी. 

Advertisement

अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप गायत्री पदम, सीता अम्मन मंदिर, हकगला गार्डन (अशोक वाटिका), दिवुरुम्पोला मंदिर (जहां सीता जी ने अग्नि परीक्षा दी थी) के दर्शन करेंगे. इसके बाद, आपके लंच की व्यवस्था एक भारतीय रेस्तरां में की जाएगी. लंच के बाद आप अपने खर्च पर ग्रेगरी झील घूमने जा सकेंगे. यहां से आप वापस होटल जाएंगे जहां आपके डिनर की व्यवस्था होगी. 

तीसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप होटल से चेक आउट करके कैंडी शहर के लिए रवाना होंगे. रास्ते में आप श्री भक्त हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे. साथ ही, रामबोडा झरना देखेंगे. इसके बाद यहां से आप चाय का बागान देखने जाएंगे. शाम को कैंडी शहर पहुंचने के बाद आप कैंडी मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद आप होटल चेक इन करेंगे जहां आपके डिनर और रुकने की व्यवस्था होगी. 

चौथे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप होटल से चेक आउट करके कोलंबो के लिए रवाना होंगे. रास्ते में आप पिनावाला हाथी अनाथालय देखेंगे. इसके बाद आप लंच करेंगे और फिर विभीषण मंदिर और पंचमुगा अंजनीर हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे. वहीं, रात में आप कोलंबो पहुंचेंगे और होटल चेक इन करेंगे. यहां आपके डिनर और रुकने की व्यवस्था होगी. 

पांचवें दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप होटल से चेक आउट करेंगे. दिनभर कोलंबो शहर घूमेंगे. लंच के बाद आप मुनीश्वरम मंदिर, चिलाव और मन्नावरी मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद आपको डिनर पैक करके दिया जाएगा और आप एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. छठे दिन आप वापस दिल्ली पहुंच जाएंगे. 

Advertisement

कितना होगा किराया?
एक लोगों की बुकिंग पर आपको 79000 रुपये खर्च करने होंगे. दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 65000 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 64000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर ट्रिप पर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जा रहा है तो आपको प्रति बच्चा 54000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 2 से 11 साल के बच्चे के लिए आपको 52000 रुपये खर्च करने होंगे.

IRCTC Tour Package Price 

कैसे कराएं बुकिंग?
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, यात्रा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप 8287930747,8287930624,8287930718,9717641764 पर कॉल कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement