दिसंबर से फरवरी के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह, छुट्टियां प्लान करने से पहले देख लें लिस्ट

Cancelled Trains List: भारतीय रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है. यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे इन ट्रेनों की जानकारी पहले ही शेयर भी कर देता है. इसी कड़ी में रेलवे ने दिसंबर से जनवरी एवं फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी दी है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम करता रहता है. कई बार रेलवे को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य एवं अन्य काम के चलते ट्रेनों को रद्द करना पड़ती है. हालांकि, यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट पहले ही जारी कर देता है. इसी कड़ी में रेलवे ने कई रूट्स पर दिसंबर से जनवरी के बीच कैंसिल होने वाली ट्रेनों की जानकारी दी है.

Advertisement

उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्वीट करके उन ट्रेनों की जानकारी दी है जो दिसंबर से जनवरी के बीच यार्ड मॉडलिंग के चलते रद्द रहेंगी. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो ट्रेनें.

तकनीकी कार्य के चलते नवंबर से दिसंबर के बीच रहेंगी रद्द

  • गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 07 दिसंबर को रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन 08 दिसंबर को रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 27 नवंबर, 28 नवंबर, 04 दिसंबर और 06 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 29 नंवबर, 01 दिसंबर, 06 दिसंबर और 08 दिसंबर को रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 02 दिसंबर को रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 05 दिसंबर को रद्द रहेगी. 

जनवरी-फरवरी में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें 

  • गाड़ी संख्या 04171 मथुरा-अलवर 04 जनवरी से 05 फरवरी तक रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 04172 अलवर-मथुरा 04 जनवरी से 05 फरवरी तक रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 04173 मथुरा-जयपुर ट्रेन 04 जनवरी से 05 फरवरी तक रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 04174 जयपुर-मथुरा ट्रेन 04 जनवरी से 05 फरवरी तक रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद ट्रेन 23 जनवरी और 30 जनवरी को रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर ट्रेन 20 जनवरी, 25 जनवरी, 27 जनवरी, 01 फरवरी और 03 फरवरी को रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद ट्रेन 22, 27, 29 जनवरी और 03 और 05 फरवरी को रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 19615 उदयपुर-कामाख्या ट्रेन 22 और 29 जनवरी को रद्द रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 19616 कामाख्या-उदयपुर ट्रेन 25 जनवरी और 01 फरवरी को रद्द रहेगी. 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement