Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! जयनगर से टाटा के लिए चलेगी नई ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

Indian Railway: अगर आप बिहार-झारखंड रूट पर ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. बिहार के जयनगर से झारखंड के टाटा के लिए ट्रेन चलेगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. आइए जानते हैं इस ट्रेन का टाइम टेबल.

Advertisement
Railway News in Hindi Railway News in Hindi

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई ट्रेनों की घोषणा करता है. त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है. कई सालों से टाटा के लिए नई ट्रेन के संचालन की बात की जा रही थी. रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर ट्रेन चलाने के लिए मंजूरी दे दी है. रेलवे बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, जयनगर से टाटा के लिए एक साप्ताहिक नई ट्रेन चलेगी.

Advertisement

यात्रियों को होगा काफी फायदा
समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर से टाटा के लिए चलने वाली ट्रेन से मिथिलांचल के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. क्योंकि इस रूट से टाटा के लिए ट्रेन नहीं होने की वजह से लोगों को समस्तीपुर स्टेशन आकर थावे टाटा एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ना पड़ता है. अब जयनगर टाटा ट्रेन के चालू हो जाने से मिथिलांचल के लोग सीधी ट्रेन की सेवा ले सकेंगे. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल के लिए खुशी की बात है कि जयनगर से टाटा के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग होती रही है. अब इस ट्रेन को चलाने की अनुमति मिल गई है. इसका टाइम टेबल भी जारी का दिया गया है.

शुक्रवार और शनिवार को चलेगी ट्रेन
डीआरएम ने बताया कि यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. यह ट्रेन टाटानगर से शुक्रवार को चलेगी और शनिवार को जयनगर पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन शनिवार को जयनगर से चलेगी. इस ट्रेन में 2 एसएलआर, चार जनरल बोगी, 7 स्लीपर क्लास, तीन वातानुकूलित (3A) और एक वातानुकूलित (2A) कोच का होगा. 

Advertisement

यहां देखें टाइम टेबल 
टाटानगर से यह ट्रेन शुक्रवार को 18 :50 बजे खुलकर जसीडीह सुबह 3:09 बजे पहुंचेगी. इसी तरह झाझा 4:40, किऊल 5:27, बरौनी 6 :50 जयनगर 11:25 पहुंचेगी. वहीं, जयनगर से यह ट्रेन शनिवार जयनगर से 19:30 में खुलेगी, बरौनी 23:35, किउल 01:03, झाझा 02:25, जसीडीह 03: 02 और टाटानगर 11:30 में पहुंच जाएगी.

यह ट्रेन जयनगर से खुलने के बाद मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह, प्रधान खूंटा, धनबाद,राजबेरा, कोटसिला, मुरी चांडिल स्टेशनों पर रुकती हुई टाटानगर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में सभी स्टेशनों पर रुकती हुई जयनगर पहुंचेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement