ट्रेन में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा लालकुआं और हावड़ा के बीच एक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत गाड़ी संख्या 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन लालकुआं से हर गुरुवार को और हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
यहां देखें ट्रेन का टाइम शेड्यूल
गाड़ी संख्या 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल 01.08.2024 से 29.08.2024 तक हर गुरुवार को लालकुआं से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 06059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल 02.08.2024 से 30.08.2024 तक हर शुक्रवार को हावड़ा से 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 06.48 बजे किउल, 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 13.00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 13.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
वहीं, चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबाम्बो स्टेशन के समीप गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ट्रैक को ठीक करने में रेलवे की टीम लगी हुई है. इस वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रैक ठीक होते ही पहले की तरह ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग एवं समय से चलने लगेंगी.
इस ट्रेन का होगा आंशिक समापन/प्रारंभ
13287 दुर्ग-आरा ट्रेन का 31 जुलाई 2024 को झारसुगूडा में आंशिक समापन होगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. ट्रेन नंबर 08151 टाटा-बरकाकाना स्पेशल ट्रेन 31.07.2024 को रद्द की गई है.
6. 08152 बरकाकाना-टाटा स्पेशल ट्रेन 31.07.2024 को रद्द की गई है.
7. 18602 हटिया-टाटा एक्सप्रेस ट्रे्न 31.07.2024 तारीख को रद्द की गई है.
जहांगीर आलम