इन ट्रेनों के जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, रेलवे 01 जनवरी से लागू कर रहा ये सुविधा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को फिर से पहली की तरह सफर की सुविधा देने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे 01 जनवरी 2022 से 20 ट्रेनों के जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा देने जा रहा है. 

Advertisement
Indian Railway general coach Travel Update Indian Railway general coach Travel Update

वरुण सिन्हा

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर कर पाएंगे सफर
  • रेलवे 20 ट्रेनों में 01 जनवरी से शुरू करेगा ये सुविधा

Indian Railway Travel Updates: ट्रेन के जनरल डिब्बों में अब बिना रिजर्वेशन यानी अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) पर यात्रा कर सकेंगे. भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को फिर से पहली की तरह सफर की सुविधा देने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे 01 जनवरी 2022 से 20 ट्रेनों के जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा देने जा रहा है. 

Advertisement

इन ट्रेनों के जनरल डिब्बों में मिलेगी बिना रिजर्वेशन सफर की सुविधा

> ट्रेन नंबर- 12531
रूट: गोरखपुर-लखनऊ 
कोच: डी12-डी15 और डीएल 1

> ट्रेन संख्‍या- 12532
रूट: लखनऊ-गोरखपुर
कोच: डी 12-डी15 एवं डीएल 1

> ट्रेन संख्‍या- 15007
रूट: वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच: डी8-डी9

> ट्रेन संख्‍या- 15008
रूट: लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच: डी8-डी9

> ट्रेन संख्‍या- 15009
रूट: गोरखपुर-मैलानी
कोच: डी6-डी7 डीएल1 एवं डीएल 2

Railway Train List Update

> ट्रेन संख्‍या- 15010
रूट: मैलानी-गोरखपुर
कोच: डी6-डी7 डीएल1 एवं डीएल 2

> ट्रेन संख्‍या- 15043
रूट: लखनऊ-काठगोदाम
कोच:  डी5-डी6 डीएल1 एवं डीएल 2

> ट्रेन संख्‍या- 15044
रूट: काठगोदाम-लखनऊ
कोच: डी5-डी6 डीएल1 एवं डीएल 2

> ट्रेन संख्‍या-15053
रूट: छपरा-लखनऊ
कोच: डी7-डी8

> ट्रेन संख्‍या- 15054
रूट: लखनऊ-छपरा
कोच: डी7-डी8

> ट्रेन संख्‍या- 15069
रूट: गोरखपुर-ऐशबाग
कोच: डी12-डी14 एवं डीएल1

> ट्रेन संख्‍या-15070
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: डी12-डी14 एवं डीएल1

Advertisement

> ट्रेन संख्‍या- 15084
रूट: फर्रूखाबाद-छपरा
कोच: डी7-डी8

>ट्रेन संख्‍या-15083
रूट: छपरा-फर्रूखाबाद
कोच: डी7-डी8

> ट्रेन संख्‍या- 15103
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: डी14-डी15

> ट्रेन संख्‍या- 15104
रूट: बनारस-गोरखपुर
कोच: डी14-डी15

> ट्रेन संख्‍या- 15105
रूट: छपरा-नौतनवा
कोच: डी12-डी13

> ट्रेन संख्‍या- 15106
रूट: नौतनवा-छपरा
कोच: डी12-डी13

> ट्रेन संख्‍या- 15113
रूट: गोमती नगर-छपरा कचेरी
कोच: डी8-डी9

> ट्रेन संख्‍या- 15114
रूट: छपरा कचेरी-गोमती नगर 
कोच: डी8-डी9 

बता दें कि कोरोना काल में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के सफर करने की सुविधा को  बंद कर दिया था. रेलवे अब कोरोना सुरक्षित नियमों का पालन करते हुए 20 ट्रेनों में फिर से इस सुविधा को शुरू कर रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement