Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की ये 13 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने आने वाले दिनों में अलग-अलग तारीखों में 13 गाड़ियों को विभिन्न वजहों से निरस्त कर दिया है. इसकी जानकारी भी रेलवे द्वारा अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दी है. इसके अलावा अपने अधिकारिक वेबसाइट पर भी रेलवे द्वारा इस लिस्ट को शेयर कर दिया गया है.

Advertisement
Indian railway decided to cancel 13 train for different reasons Indian railway decided to cancel 13 train for different reasons

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • रेलवे हेल्पलाइन 139 से भी ले सकते हैं जानकारी
  • NTES मोबाइल ऐप पर भी मिलेगी जानकारी

Indian Railway News: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. ट्रेनों के परिचालन, रूट में बदलाव से लेकर उसके निरस्त होने तक की जानकारी रेलवे अपने यात्रियों को अधिकारिक वेबसाइट से लेकर मैसेज के माध्यम से देता रहता है. इससे यात्रियों को समय से पहले रेलवे द्वारा किए गए इन बदलावों की जानकारी हो जाती है. साथ ही उनके समय की बचत होती है जिससे वे अपने प्लान्स नए सिरे से तैयार कर सकते हैं.

Advertisement

भारतीय रेलवे ने आने वाले दिनों में 13 गाड़ियों को विभिन्न वजहों( नॉन इंटरलॉकिंग और इंजीनियरिंग कार्य) से निरस्त कर दिया है. इसकी जानकारी भी रेलवे द्वारा अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दी गई है. इसके अलावा अपने अधिकारिक वेबसाइट पर भी रेलवे द्वारा इस लिस्ट को शेयर कर दिया गया है.

रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

>गाड़ी संख्या18233/18234  अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते निरस्त रहेगी.
>गाड़ी संख्या 20823 पुरी-अजमेर रेलसेवा 8 से 11 अगस्त तक रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पूरी रेलसेवा 11 से 16 अगस्त तक रद्द रहेगी.
>गाड़ी 20813 पुरी-जोधपुर रेलसेवा 10 अगस्त को रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 20814-जोधपुर-पुरी रेलसेवा 13 अगस्त को रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर रेलसेवा 6 अगस्त से 11 अगस्त तक रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा 9 से 14 अगस्त तक रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर भगत की कोठी की रेलसेवा 8 और 9 अगस्त को रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर रेलसेवा 11 और 13 अगस्त को रद्द रहेगी.गाड़ी संख्या >04776 हनुमानगढ़-सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा 8 और 9 अगस्त को रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 04775 सादुलपुर-हनुमानगढ़ रेलसेवा 8 और 9 अगस्त को रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 04774 लुधियाना-चूरू स्पेशल रेलसेवा 8 अगस्त को लुधियाना को चलेगी. यह रेलसेवा हिसार तक संचालित होगी. यानी कि ये रेलसेवा हिसार-चुरू के बीच आंशिक तौर पर रद्द रहेगी.
>गाड़ी संख्या 04745 चुरू-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा 9 अगस्त को चूरू से चलने वाली रेलसेवा हिसार से लुधियाना के लिए प्रस्थान करेगी. ये रेलसेवा चूरू- हिसार के बीच आंशिक रूप ये रद्द रहेगी.

Advertisement

यहां से भी पा सकते हैं जानकारी

बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से हर रोज प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है. जिसमें विभिन्न कारणों से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी दी जाती है. अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले ही चेक कर लें कि जिस गाड़ी से आपको यात्रा करनी है वो कैंसिल या लेट तो नहीं है. सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं. वहीं, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ये सभी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement