Ganpati Special Trains: भारत में गणेश उत्सव का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार गणेश उत्सव का त्योहार 7 सितंबर को है. यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है, महाराष्ट्र में इस पर्व को लेकर काफी धूमधाम होती है. इस मौके पर रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. इस बार भी रेलवे ने कई ट्रेनों के चलाने का ऐलान किया है. तो चलिए जानते हैं रूट और टाइमिंग.
सेंट्रल रेलवे ने X पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि गणेश उत्सव के मौके पर कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. तो चलिए चेक करते हैं ट्रेनों की लिस्ट और टाइमिंग.
1. ट्रेन नंबर 01151 मुंबई CSMT-सावंतवाड़ी रोड- मुंबई स्पेशल
ट्रेन नंबर 01151 मुंबई CSMT-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल दिनांक 01.09.2024 से 18.09.2024 हर रात 00.20 बजे खुलेगी और 02:20 मिनट पर सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01152 सावंतवाड़ी रोड- मुंबई CSMT स्पेशल ट्रेन 01.09.2024 से 18.09.2024 हर दिन में 03:10 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन 03: 45 में मुंबई पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल पर रुकेगी. इस ट्रेन में 20 कोच होंगे. जिसमें थ्री टियर एसी के 02 कोच, स्लीपर के 12 कोच, जनरल कोच के चार डिब्बे और स्लीपर के 02 डिब्बे होंगे.
2. ट्रेन नंबर 01153/ 01154 मुंबई CSMT-रत्नागिरि-मुंबई CSMT स्पेशल (Daily)
ट्रेन नं. 01153 मुंबई सीएसएमटी-रतणागिरि स्पेशल (डेली) 1 अगस्त,24 से 18 अगस्त, 24 तक हर दिन 11:30 मिनट पर मुंबई से खुलेगी और उसी दिन रात 08:10 में रत्नागिरि पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01154 रत्नागिरी - मुंबई सीएसएमटी स्पेशल (डेली) 01/09/2024 से 1809/2024 तक हर दिन 04.00 बजे रत्नागिरि से चलेगी और ट्रेन उसी दिन 13.30 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजडी, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रूकेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिसमें थर्ड एसी के 2 कोच, स्लीपर के 12 कोच, स्लीपर के 2 कोच और जनरल कोच के 4 डिब्बे होंगे.
3 ट्रेन नं. 01181 01166 लोकमान्य तिलक (टी) कुडाल लोकमान्य तिलक स्पेशल (Daily):
ट्रेन नं. 01167 लोकमान्य तिलक- कुडाल स्पेशल (डेली) 01/0972024 से 1809/2024 तक प्रतिदिन 21.00 बजे लोकमान्य टिकट से खुलेगी और ट्रेन अगले दिन सुबह 09.30 बजे कुदाल पहुंचेगी.
ट्रेन नं 01168 कुडाल - लोकमान्य तिलक स्पेशल 01/09/2024 से 18/0912024 तक प्रतिदिन 12.00 बजे कुडाल से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन 00.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव,कंकावली और सिंधुदुर्ग पर रूकेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें थर्ड एसी के 2 कोच, स्लीपर के 12 कोच, जनरल के 4 कोच, SLR(seating cum luggage rack) के 2 सीट होंगे.
4. ट्रेन नंबर 01171/ 01172 लोकमान्य तिलक-सावंतवाड़ी रोड, लोकमान्य तिलक स्पेशल (daily)
ट्रेन नंबर 01171 लोकमान्य तिलक- सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (डेली) हर दिन 08:20 बजे 01/09.1024 से लेकर 18/09/2024 लोकमान्य तिलक स्टेशन से खुलेगी और ट्रेन उसी दिन रात 21:00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01172 सावंतवाड़ी रोड - लोकमान्य तिलक हर दिन 01/0912024 से 18/09/2024 रात 22:20 बजे सावंतवाड़ी रोड से खुलेगी और अगले दिन सुबह 10:40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल पर रूकेगी.
5. ट्रेन नं. 01155/01156 दिवा जंक्शन-चिपलुन-दिवा जंक्शन मेमू स्पेशल
ट्रेन नं. 01155 दिवा जंक्शन - चिपलून मेमू स्पेशल प्रतिदिन 01/092024 से 18109/2024 तक 07:15 बजे दिवा जंक्शन से खुलेगी और उसी दिन 14:00 बजे चिपलुन पहुंच जाएगी.
ट्रेन नं. 01156 चिपलून-मेमू स्पेशल
01/09/2024 से 18/09/2024 तक प्रतिदिन 15:30 बजे चिपलून से रवाना होगी. ट्रेन उसी दिन 22:50 बजे दिवा जंक्शन पहुंच जाएगी.
ये ट्रेन रास्ते में निलजे, तलोजा पंचानंद, कलंबोली, पनवेल, सोमाटणे , रसायनी, अप्टा, जिते, हमारापुर, पेन, कासु, नागोठाणे, निडी, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वामने, करंजडी, विनेहेरे, दीवानखौती, कलांबनी, खेड़ और अंजनी पर रुकेगी. इस ट्रेन में कुल 12 कार चेयर होंगे.
6. 01185 / 01186 लोकमान्य तिलक - कुडाल लोकमान्य तिलक स्पेशल (tri-weeekly)
ट्रेन नंबर 01185 लोकमान्य तिलक - कुडाल स्पाडा' (tri-weekly)02/09/2024 से 18/0912024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 00:45 बजे लोकमान्य तिलक से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:30 बजे कुडाल पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01186 कुदाल-लोकमान्य तिलक ( tri- weekly)020912024 से 16/0912024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को शाम 16.30 बजे कुडाल से रवाना होगी और अगले दिन
04:50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर (केवल 01186 अप के लिए), खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव (केवल 01186 अप के लिए), कंकावली और सिंधुदुर्ग पर रुकेगी.
इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें थ्री टायर एसी के 2 कोच, स्लीपर के 12 कोच, जनरल के 04 कोच, SLR के 2 कोच होंगे.
7. ट्रेन नंबर 01165 / 01166 लोकमान्य तिलक - कुडाल- लोकमान्य तिलक स्पेशल (weekly):
ट्रेन नंबर 01165 लोकमान्य तिलक - कुडाल स्पेशल (weekly हर मंगलवार 03/09/2024, 10/09/2024 और 17/ 09/2024 को लोकमान्य तिलक से चलेगी और ट्रेन उसी दिन 12:30 मिनट पर कुदाल पहुंच जाएगी.
ट्रेन नंबर 01166 कुदाल- लोकमान्य तिलक स्पेशल हर मंगलवार 03/09/2024, 10/09/2024 और 17/ 09/2024 को कुदाल से खुलेगी और अगले दिन 04:50 मिनट पर लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी.
यह ट्रेन ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़. चिपलून, सावर्दा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली और सिंधूदुरेग स्टेशन पर रुकेगी.
इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे. जिसमें फर्स्ट एसी के 01 कोच, 2 tier ac के 05 कोच, 03 tier एसी को 12 कोच, 1 पैंट्री कार और 2 जनरेटर कार होंगे.
ऊपर बताए गए ट्रेनों की ज्यादा जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं, इसके अलावा आप अपने फोन में NTES ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इन ट्रेनों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया सेवाओं का लाभ उठाएं.
aajtak.in