भारतीय रेलवे यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. इसके लिए कई तरह के फैसले भी लिए जाते हैं. इसी कड़ी में रेलवे ने ने बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना और आरा से आनंद विहार, सहरसा से अम्बाला कैंट और मुजफ्फरपुर से पुणे और सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है. आइए जानते हैं इन ट्रेनों की डिटेल्स.
> गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
यह गाड़ी 17 से 31 दिसंबर तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार और गुरुवार को पटना से 4 बजे खुलकर अगले दिन 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 18 दिसंबर से 01 जनवरी तक सप्ताह के सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 08.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी .
इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 02 कोच, 3E के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
> गाड़ी संख्या 03227 आरा-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
यह गाड़ी 18 से 29 दिसंबर तक सप्ताह के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आरा से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03228 आनंद विहार-आरा एक्सप्रेस स्पेशल 19 से 30 दिसंबर तक सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे आरा पहुंचेगी. इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.
> गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल
21 और 28 दिसंबर को सरहसा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 30 दिसंबर को अंबाला कैंट से 03.40 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 21 कोच होंगे.
> गाड़ी संख्या 05285 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
20 दिसंबर और 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05286 पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 21 दिसंबर और 28 दिसंबर को पुणे से 23.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 11 कोच, 3E के 04 कोच, कोच होंगे.
> गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल
19 और 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 21 और 28 दिसंबर को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 04 कोच, 3AC के 10 कोच, 3E के 04 कोच होंगे.
जहांगीर आलम