भारतीय सेना के घोड़े प्रिंस को ARTRAC कमेंडेशन कार्ड, कमांडेंट ने किया पिन

16 साल का घोड़ा प्रिंस पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले घोड़ों के दल का सबसे अनुभवी सदस्य है. ओटीए में पासिंग आउट परेड का आयोजन हर दो साल में होता है.

Advertisement
ओटीए चेन्नई में घोड़ा प्रिंस ओटीए चेन्नई में घोड़ा प्रिंस

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST
  • ओटीए चेन्नई में है घोड़ा प्रिंस
  • 16 साल का है घोड़ा प्रिंस

भारतीय सेना की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) चेन्नई के घोड़े प्रिंस को सम्मानित किया गया है. घोड़े प्रिंस को जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ आर्मी ट्रेनिंग कमांड (एआरटीआरएसी) कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया. ओटीए चेन्नई में आयोजित लगातार 11 पासिंग आउट परेड के दौरान घोड़े प्रिंस को एआरटीआरएसी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया.

जानकारी के मुताबिक घोड़ा प्रिंस लगातार 11 पासिंग आउट परेड का हिस्सा है. प्रिंस को ओटीए की पासिंग आउट परेड और औपचारिक कार्यक्रमों के दौरान विशेष गौरव प्राप्त है. प्रिंस की उम्र 16 साल है. 16 साल का घोड़ा प्रिंस पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले घोड़ों के दल का सबसे अनुभवी सदस्य है. ओटीए में पासिंग आउट परेड का आयोजन हर दो साल में होता है.

Advertisement
ओटीए चेन्नई के कमांडेंट ने सम्मान किया पिन

बताया जाता है कि भारतीय सेना का घोड़ा प्रिंस उत्साहजनक, शालीन और शांत व्यवहार के कारण परेड के लिए हमेशा ही सबसे अच्छा विकल्प रहा है. सेना की गौरवशाली परंपरा के मुताबिक ओटीए चेन्नई के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ने एक सितंबर को एआरटीआरएसी कमेंडेशन कार्ड से प्रिंस को सम्मानित किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement