इंडियन आर्मी ने मणिपुर में चलाया सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

भारतीय सेना ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर चुराचंदपुर, थौबल, इंफाल पूर्वी जिलों के बॉर्डर इलाकों से अवैध हथियारों और युद्ध संबंधी सामान बरामद किए.

Advertisement
सेना ने मणिपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया (सांकेतिक तस्वीर) सेना ने मणिपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया (सांकेतिक तस्वीर)

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

इंडियन आर्मी ने मणिपुर में खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. भारतीय सेना ने मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर चुराचंदपुर, थौबल, इंफाल पूर्वी जिलों के बॉर्डर इलाकों से अवैध हथियारों और युद्ध संबंधी सामान बरामद किए. 

भारतीय सेना ने मणिपुर में 2 अभियान चलाए. पहले ऑपरेशन में भारतीय सेना और चुराचंदपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने चुराचंदपुर जिले में थांगजिंग रिज के घने जंगलों वाले ऊपरी इलाकों में तलाशी ली. इस अभियान में दो 9 एमएम पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, एक सिंगल बैरल राइफल, दो स्थानीय रूप से निर्मित रॉकेट, एक लंबी दूरी का मोर्टार, दो मध्यम दूरी के मोर्टार, 4 मोर्टार बम, 9 एमएम गोला-बारूद के 9 राउंड, 6.2 किलोग्राम ग्रेड टू विस्फोटक और युद्ध जैसे भंडार बरामद हुए.

Advertisement

दूसरे अभियान में विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर एक्शन लेते हुए भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस की एक टीम ने थौबल और इंफाल पूर्वी जिलों के सीमांत क्षेत्रों में स्थित चांगबी गांव में तलाशी ली. इस दौरान 2 कार्बाइन मशीन गन, 2 पिस्तौल, एक सिंगल बैरल बंदूक, 9 हथगोले, छोटे हथियारों के गोला-बारूद के 11 राउंड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद हुई.

इन हथियारों और विस्फोटकों की सफल बरामदगी भारतीय सेना और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच निर्बाध कम्युनिकेशन की वजह से हुई है. जो क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है. सभी बरामद हथियारों और युद्ध भंडार को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है.

बता दें कि मणिपुर में पिछले 16 महीनों से हिंसा जारी है. इसी बीच एक इनपुट ने राज्य में सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता बढ़ा दी थी. खुफिया जानकारी के अनुसार 900 से अधिक कुकी उग्रवादी जो ड्रोन-आधारित बम, प्रोजेक्टाइल, मिसाइल और जंगल में युद्ध लड़ने में ट्रेंड हैं उन्होंने म्यांमार के रास्ते मणिपुर में एंट्री कर ली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement