Advertisement

Today News Updates: कर्नाटक कांग्रेस संकट के बीच राहुल से मिले कई नेता, प्रियांक खड़गे की 20 मिनट अलग से मुलाकात

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 नवंबर 2025, 11:16 PM IST

आज 26 नवंबर है. राष्ट्रीय राजनीति से लेकर न्यायपालिका, और पर्यावरण से लेकर डिप्लोमेसी तक... आज का दिन कई मायनों में बेहद अहम रहने वाला है. संसद के पुराने सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की अगुवाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की. सुप्रीम कोर्ट SIR से जुड़े अहम मामलों पर सुनवाई करेगा. दिल्ली में प्रदूषण ‘सीवियर’ के करीब पहुंच चुका है, जिस पर PMO सख्त कदम उठा रहा है. चीन-भारत तनाव पर विपक्ष का हमला तेज है. बिहार में राबड़ी देवी को आवास बदलने के आदेश से सियासत गरम है और पश्चिम बंगाल में EC बनाम TMC टकराव थम नहीं रहा है.

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर उठापटक जारी है. (File Photo: ITG)

देश–दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के साथ हम हाजिर हैं. आज संसद के पुराने सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रीएंबल का वाचन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए और संविधान का नौ भाषाओं में अनुवाद जारी किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में आज SIR से जुड़े केरल, बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मामलों पर सुनवाई होगी. इसके अलावा, POSH एक्ट को राजनीतिक दलों पर लागू करने की मांग से जुड़ी अहम याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी.

दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर PMO ने प्रदूषणकारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और EV इकोसिस्टम को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उधर, चीन में भारतीय महिला की डिटेंशन को लेकर सियासत गर्म है. बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड खाली करने के आदेश के बाद राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है. पश्चिम बंगाल में TMC और EC के बीच SIR को लेकर तकरार लगातार तेज होती जा रही है.

11:15 PM (3 सप्ताह पहले)

बीजेपी ने जिलाध्यक्ष की घोषणा की

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में 14 जिलों में बीजेपी ने जिलाध्यक्ष की घोषणा की.

2:11 PM (3 सप्ताह पहले)

Karnataka Politics: कर्नाटक कांग्रेस संकट के बीच राहुल से मिले कई नेता, प्रियांक खड़गे की 20 मिनट अलग से मुलाकात

Posted by :- Sakib

पिछले कई दिनों कर्नाटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सीएम कुर्सी को लेकर उठापटक का दौर जारी है. सूबे के कई नेताओं से मुलाकात करते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने विपक्ष के नेता के रूप में राज्य के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे और केओनिक्स के अध्यक्ष शरथ बच्चेगौड़ा से मुलाकात की. इस दौरान 'वोट चोरी', नए लॉन्च किए गए KEO AI PC डिवाइस, SIR और सबसे महत्वपूर्ण कर्नाटक के राजनीतिक घमासान पर विस्तृत चर्चा हुई. यह मुलाकात प्रियांक खड़गे और शरथ बच्चेगौड़ा की गुजारिश पर की गई थी, जिससे राहुल गांधी को नए AI-पावर्ड डिवाइस के बारे में जानकारी दी जा सके.

राहुल गांधी मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से सत्ता-साझाकरण समझौते को खारिज करने और पूरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करने की बात कहने से नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "उन्हें इस तरह सार्वजनिक रूप से सत्ता-साझाकरण की चर्चाओं को खारिज नहीं करना चाहिए. मैं जल्द ही उन दोनों से बात करूंगा." यह मुलाकात डीके शिवकुमार के लिए एक बड़ी राहत और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए झटका मानी जा रही है.

राहुल गांधी की नाराजगी और कैबिनेट फेरबदल

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि राहुल गांधी ने सत्ता-हस्तांतरण व्यवस्था, संभावित कैबिनेट फेरबदल और सीनियर नेताओं के हालिया सार्वजनिक बयानों से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की. राहुल ने कथित तौर पर प्रियांक को सलाह दी कि दोनों पक्षों के नेता तनाव को आगे न बढ़ाएं. इस मुलाकात को डीके शिवकुमार के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए एक झटका माना जा रहा है.

सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि प्रियांक खड़गे के बेंगलुरु में उतरते ही उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से बुलावा आया, जिसमें उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री से मिलने के लिए शक्ति भवन बुलाया गया. प्रियांक ने सिद्धारमैया को जानकारी देने के बाद उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की.

वोट बैंक और नए फार्मूले की तलाश

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कर्नाटक में किसी भी नेतृत्व परिवर्तन के दौरान कांग्रेस के वोट बैंक पर असर नहीं पड़े और विभाजित न हो. प्रमुख सामाजिक समूहों को नाराज होने से बचाने के लिए, पार्टी एक फार्मूले पर विचार कर रही है, जिसके तहत यदि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो OBC, SC/ST और अल्पसंख्यक नेताओं को एक साथ प्रमुख पद दिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, KPCC अध्यक्ष का पद और एक उपमुख्यमंत्री का पद OBC और SC/ST समुदायों के नेताओं को दिया जा सकता है, जिससे पार्टी में संतुलन बना रहे और किसी भी तरह के बैकलैश से बचा जा सके.

 
1:35 PM (3 सप्ताह पहले)

सीजेआई ने कहा, कोर्ट को संविधान का पहरेदार माना जाता

Posted by :- Udit Narayan

सुप्रीम कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की ओर से संविधान दिवस समारोह आयोजित किया गया. इसमें चीफ जस्टिस सूर्यकांत, केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ मॉरिशस के चीफ जस्टिस, केन्या , नेपाल, श्रीलंका मलेशिया और भूटान सुप्रीम कोर्ट के जज भी शामिल हैं. समारोह में CJI जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि मैं आज इस भाषण को सुप्रीम कोर्ट और बार के सदस्यों के योगदान तक ही सीमित रखूंगा. जब कोर्ट को संविधान का पहरेदार माना जाता है तो बार के सदस्य मशाल उठाने वाले होते हैं. जब हमें किसी कानून की संवैधानिकता पर फैसला सुनाने के लिए कहा जाता है तो बार ही हमारे सामने ऐसी बातें लाता है जिससे हम समझ सकें और निर्णय ले सके. इसलिए बार को और भी गहरी ज़िम्मेदारी उठानी चाहिए. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सीजेआई के बारे में कहा कि हरियाणा से पहली बार कोई सीजेआई बना. आपको बधाई! ऐसा मेरा हरियाणा जहां दूध दही खाना. (इनपुट- संजय शर्मा)

1:27 PM (3 सप्ताह पहले)

दिल्ली ब्लास्ट: आदिल की चैट आई सामने

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली ब्लास्ट केस में आतंकी आदिल की व्हाट्सएप चैट सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, चैट में आदिल पैसों की मांग कर रहा है. ये सभी चैट आदिल के फोन से डिलीट की गई थी. आदिल एडवांस सैलरी की मांग रहा है. चैट 5,6,7 और 9 सितंबर की बताई जा रही है. चैट में आदिल लिख रहा है कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है. चैट में बार बार पैसों की मांग कर रहा है.चैट में आदिल पैसों के लिए गिड़गिड़ाता दिख रहा है. जांच एजेंसियों को आशंका है कि इन्ही पैसों का इस्तेमाल धमाके के लिए तो नहीं किया गया. दिल्ली ब्लास्ट में जिन 26 लाख का इस्तेमाल हुआ उसमें आदिल ने 8 लाख रुपये दिए थे.

Advertisement
12:26 PM (3 सप्ताह पहले)

राहुल गांधी ने किया डीके शिवकुमार को मैसेज

Posted by :- Udit Narayan

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर टकराव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार को व्हाट्सऐप मैसेज किया है. डीके शिवकुमार पिछले एक सप्ताह से राहुल गांधी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. अब राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार को रिप्लाई में लिखा, कृपया इंतज़ार करें, मैं आपको कॉल करूंगा. खबर है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 29 नवंबर को दिल्ली के लिए उड़ान भर सकते हैं. उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है. डीके का उसी दिन वापस लौटने का कार्यक्रम है.

12:11 PM (3 सप्ताह पहले)

राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पर क्या कहा...

Posted by :- Udit Narayan

संविधान दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाकर राष्ट्र को एक अहम राजनीतिक बाधा से मुक्त किया गया है. ‘नारी शक्ति’ के माध्यम से महिला नेतृत्व वाले विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.
 

11:59 AM (3 सप्ताह पहले)

राष्ट्रपति ने क्या कहा...

Posted by :- Udit Narayan

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, मैं संविधान दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सभी के बीच आकर बेहद प्रसन्न हूं. इसी दिन, 26 नवंबर 1949 को, संविधान भवन के इसी केंद्रीय कक्ष में संविधान सभा के सदस्यों ने भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने का कार्य पूरा किया था. उसी वर्ष इसी दिन हमने- भारत के लोगों ने- अपने संविधान को अपनाया था. स्वतंत्रता के बाद, संविधान सभा ने भारत की अंतरिम संसद के रूप में भी कार्य किया. डॉ. भीमराव आम्बेडकर, जो प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे, हमारे संविधान के प्रमुख निर्माताओं में से एक थे.

11:56 AM (3 सप्ताह पहले)

राष्ट्रपति ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना

Posted by :- Udit Narayan

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के सेंट्रल हॉल में भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. उसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ. इस दौरान उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, लोकसभा नेता राहुल गांधी, राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य सांसदों के साथ प्रस्तावना को पढ़ा गया.

11:41 AM (3 सप्ताह पहले)

9 भाषाओं में संविधान के अनुवाद का लोकार्पण

Posted by :- Udit Narayan

राष्ट्रपति ने संविधान को डिजिटल रूप से मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओडिया, असमिया और मलयालम जैसी 9 भाषाओं में जारी किया. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुवाद का लोकार्पण कर दिया है. उन्होंने कहा, आज का दिन पूरे देश संविधान निर्माताओं के प्रति आदर व्यक्त करते हैं.

Advertisement
11:38 AM (3 सप्ताह पहले)

उपराष्ट्रपति ने क्या कहा?

Posted by :- Udit Narayan

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने कहा, यह उन देशवासियों की सामूहिक बुद्धिमत्ता, त्याग और सपनों का प्रतीक है, जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई लड़ी. महान विद्वानों, ड्राफ्टिंग कमेटी और संविधान सभा के सदस्यों ने करोड़ों भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए गहन और सुदूरदर्शी विचार दिए. उनके निःस्वार्थ योगदान ने भारत को आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया है. उन्होंने आगे कहा, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद 2024 में हुए चुनावों में बड़ी संख्या में मतदान ने दुनिया को एक बार फिर हमारे लोकतंत्र में विश्वास दिखा दिया. हाल ही में हुए बिहार चुनाव में खासकर महिलाओं के भारी उत्साह और बड़ी संख्या में मतदान ने मदर भारत के लोकतंत्र के मुकुट में एक और अनमोल हीरा जोड़ दिया है.

11:22 AM (3 सप्ताह पहले)

ओम बिरला ने संविधान सभा को किया याद

Posted by :- Udit Narayan

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संविधान सभा को याद किया और राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा, संविधान सभा का केंद्रीय कक्ष वह स्थान है, जहां संवाद और विचार मंथन के बाद संविधान को आकार दिया गया. जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखा गया.

11:12 AM (3 सप्ताह पहले)

संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस कार्यक्रम

Posted by :- Udit Narayan

देश आज 76वां संविधान दिवस मना रहा है. संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम हो रहा है. सुबह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, तमाम केंद्रीय मंत्री और दोनों सदनों के सांसद शिरकत कर रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रस्तावना पढ़कर इस कार्यक्रम की अगुवाई करेंगी. इस मौके पर आज 9 भाषाओं में संविधान को जारी किया जाएगा.
 

10:46 AM (3 सप्ताह पहले)

'कमजोर नीति की वजह से चीन हरकतें कर रहा'

Posted by :- Udit Narayan

अरुणाचल प्रदेश/चीन विवाद पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, यह मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता है. उन्होंने चीनी प्रीमियर को गले लगाया. मोदी सरकार की कमजोर विदेश नीति के कारण ही चीन ऐसी हरकतें कर रहा है. संविधान दिवस पर तिवारी ने कहा, बीजेपी संविधान की मूल भावना को कुचल रही है. वह गैर-बीजेपी शासित राज्यों द्वारा पास किए गए बिलों को रोक रही है. उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि बीजेपी संविधानिक मूल्यों और अनुच्छेद 25 को कुचलने की कोशिश नहीं करेगी. प्रमोद तिवारी का कहना था कि हमने संविधान को सबसे पवित्र ग्रंथ माना है. जब संविधान पारित हुआ था, तब आपकी पार्टी से जुड़े संगठनों ने इसका विरोध किया था.

9:34 AM (3 सप्ताह पहले)

PM मोदी ने संविधान दिवस पर देशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी

Posted by :- Udit Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को पत्र लिखा है. उन्होंने 1949 में संविधान के ऐतिहासिक अंगीकरण को याद करते हुए इसकी राष्ट्र की प्रगति में मार्गदर्शक भूमिका को रेखांकित किया. प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि 2015 में सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया था, जिससे इस पवित्र दस्तावेज का सम्मान किया जा सके. प्रधानमंत्री ने लिखा कि कैसे संविधान ने समान्य पृष्ठभूमि के लोगों को देश की सर्वोच्च सेवाओं में योगदान करने का सामर्थ्य दिया है. उन्होंने स्वयं संसद और संविधान के प्रति श्रद्धा के अपने अनुभव साझा किए- 2014 में संसद की सीढ़ियों पर नमन करना और 2019 में संविधान को अपने माथे पर रखना, यह सब उनकी श्रद्धा का प्रतीक रहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान ने अनगिनत नागरिकों को सपने देखने और उन्हें साकार करने की शक्ति दी है. प्रधानमंत्री ने संविधान सभा के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की, विशेष रूप से डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्वों व कई विशिष्ट महिला सदस्यों को याद किया, जिनकी दृष्टि से संविधान समृद्ध हुआ.

Advertisement
9:01 AM (3 सप्ताह पहले)

महिलाओं की हत्या पर UN की चौंकाने वाली रिपोर्ट

Posted by :- Udit Narayan

संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनियाभर में हर दस मिनट में एक महिला या लड़की अपने साथी या परिवार के सदस्य द्वारा हत्या का शिकार होती है. यह आंकड़ा प्रतिदिन औसतन 137 हत्याओं के बराबर बैठता है. यूएनओडीसी और यूएन विमेन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्ष 83,000 महिलाओं और लड़कियों की हत्या हुई, जिनमें से 60% (50,000 मामले) उनके करीबी साथी या परिवार के सदस्यों के हाथों हुईं. इसके उलट पुरुषों की हत्याओं में सिर्फ 11% मामलों में साथी या परिवार जिम्मेदार थे.

8:45 AM (3 सप्ताह पहले)

लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में 5 की मौत, CM ने लिया संज्ञान

Posted by :- Udit Narayan

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ढखेरवा–गिरिजापुर हाईवे पर एक कार नहर में गिर गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायल व्यक्ति के उपचार के लिए उचित चिकित्सकीय व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए हैं.

8:26 AM (3 सप्ताह पहले)

Today News Updates: बिहार जीत के बाद नड्डा के घर डिनर पार्टी

Posted by :- Udit Narayan

बिहार में चुनावी जीत के बाद एनडीए गदगद है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में मिली जीत के बाद चुनाव प्रबंधन जुटे अलग-अलग राज्यों के कार्यकर्ताओं को अपने घर पर डिनर पर आमंत्रित किया है. बिहार में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 89 सीटों पर जीत दर्ज की है. 

8:20 AM (3 सप्ताह पहले)

Today News Updates: ट्रंप ने की काश पटेल की तारीफ

Posted by :- Udit Narayan

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल की तारीफ की है. दरअसल, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे काश पटेल को FBI डायरेक्टर के पद से हटाने की योजना बना रहे हैं. इस पर उन्होंने ना सिर्फ बचाव किया, बल्कि तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं. मेरी राय में वे शानदार काम कर रहे हैं.

8:18 AM (3 सप्ताह पहले)

Today News Updates: दिल्ली में आज AQI 339

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है. आज सुबह 7 बजे तक दिल्ली का AQI 339 तक पहुंचा. ये बहुत खराब कैटेगरी में माना जाता है.

Advertisement
8:16 AM (3 सप्ताह पहले)

भोपाल में अचानक PHQ पहुंचे मोहन यादव

Posted by :- Udit Narayan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव देर शाम अचानक भोपाल में स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे और राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सख्त देखे गए. सीएम ने रायसेन जिले में नाबालिग से रेप पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक ली. सीएम ने रायसेन के मामले में गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी जाहिर की. मंडीदीप में सोमवार को चक्का जाम पर पुलिस की ढीली कार्रवाई पर भी नाराज देखे गए. भोपाल में लगातार आपराधिक वारदातों पर पुलिस कमिश्नर से जबाव तलब किया.

8:13 AM (3 सप्ताह पहले)

Today News Updates: पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर तकरार तेज

Posted by :- Udit Narayan

SIR को लेकर पश्चिम बंगाल में TMC और चुनाव आयोग के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है. पार्टी ने EC पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है.

8:13 AM (3 सप्ताह पहले)

Today News Updates: बिहार में राबड़ी देवी को आवास खाली करने का आदेश

Posted by :- Udit Narayan

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना में 10 सर्कुलर रोड का सरकारी आवास खाली करने के आदेश मिले हैं, जिसके बाद राज्य में सियासी टकराव तेज हो गया है.

8:12 AM (3 सप्ताह पहले)

Today News Updates: चीन में भारतीय महिला की डिटेंशन पर सियासी हंगामा

Posted by :- Udit Narayan

चीन में एक भारतीय महिला को हिरासत में लिए जाने के बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया है. विपक्ष सरकार से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की मांग कर रहा है.

8:12 AM (3 सप्ताह पहले)

Today News Updates: दिल्ली की हवा ‘सीवियर’ के करीब, PMO ने दिए सख्त निर्देश

Posted by :- Udit Narayan

राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है और AQI 'सीवियर' कैटेगरी के नजदीक पहुंच गया है. PMO ने प्रदूषणकारी वाहनों पर शिकंजा कसने और EV इकोसिस्टम को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
8:11 AM (3 सप्ताह पहले)

Today News Updates: सुप्रीम कोर्ट में आज SIR से जुड़े मामलों पर अहम सुनवाई

Posted by :- Udit Narayan

सुप्रीम कोर्ट आज SIR से जुड़े केरल, बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के मामलों की सुनवाई करेगा. चुनावी विवादों और मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर कई पक्ष अपनी दलीलें पेश करेंगे.

8:10 AM (3 सप्ताह पहले)

Today News Updates: संसद के पुराने सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस कार्यक्रम आज

Posted by :- Udit Narayan

आज संसद के पुराने सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रीएंबल का वाचन करेंगी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान संविधान का नौ भाषाओं में अनुवाद जारी किया जाएगा.