इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave East 2021) के चौथे संस्करण में आयोजित पब्लिक पॉलिसीः मेस ऑफ अ मीडियम- द मिथ ऑफ डिजिटल प्राइवेसी सेशन में फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसीडेंट अजीत मोहन ने डिजिटल प्राइवेसी पर बातचीत की. सरकार और ट्विटर के बीच हुए टकराव, उससे होने वाले असर पर अजीत मोहन ने कहा कि पहली बात ये हमारी कंपनी लोगों के फ्रीडम ऑफ स्पीच पर विश्वास करती है. कंपनी ने इस बारे में कई नियम बनाए हैं. पिछले कुछ सालों को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि भारत ने इंटरनेट की दुनिया में बहुत बड़ी छलांग लगाई है.
दूसरी बात ये है कि बतौर कंपनी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स की वजह से लोगों का जीवन आसान हुआ है. ये प्लेटफॉर्म्स फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का बेहतरीन जरिया हैं. हम किसी का नुकसान नहीं चाहते इसलिए हमने वैश्विक स्तर पर कड़े और सख्त नियम बनाए हैं. हम लगातार ऐसे नियमों को अपडेट करते रहते हैं. वैश्विक स्तर पर ही नहीं बल्कि भारत में भी हम जिम्मेदारी से अपने यूजर्स को सुरक्षा देते हैं.
तीसरी बात ये है कि हमारे पास नियम है जिसके जरिए हम सरकार के साथ काम करते हैं. इसके लिए हम भारतीय कानून के साथ काम करते हैं. उसकी इज्जत करते हैं. हमनें अपने नियम वैसे ही बनाएं हैं, ताकि लोगों की सुरक्षा और निजता को कोई खतरा न हो.
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर अजीत मोहन ने कहा कि हमारे प्लेटफॉर्म्स पर लोग एकदूसरे जुड़ते हैं. बातें करते हैं. बिजनेस डेवलप करते हैं. हमने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए करोड़ों रुपयों का निवेश किया है. बेहतरीन लोगों को साथ में जोड़ा है. ताकि हम दुरुपयोग को रोकने के लिए बेहतरीन कदम उठा सकें. अगर छोटी सी भी गलती कोई करता है तो हम उसके खिलाफ कड़े कदम उठाते हैं, क्योंकि इससे पूरे देश और विश्व को खतरा पैदा हो सकता है.
aajtak.in