नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर प्रतिबंध को एक महीने के लिए यानी 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया है. हालांकि, यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा. इससे पहले तक ये प्रतिबंध 31 मई तक के लिए था.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण यह प्रतिबंध पिछले साल मार्च 2020 में लागू किया गया था. पिछले साल कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया गया था. हालांकि भारत ने फिर भी कई देशों के साथ एयर बबल समझौता कर उड़ानों का संचालन किया था.
भारत ने ये समझौता भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित 27 देशों के साथ किया था. बता दें कि दो देशों के बीच एक एयर बबल पैक्ट के तहत, उनकी एयरलाइनों द्वारा उनके क्षेत्रों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा सकता है.
गौरतलब है कि फिलहाल देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. हालांकि, कोरोना के मामलों में गिरावटर दर्ज की जा रही हैं. रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को देश में 44 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. रोजाना आने वाले कोरोना के आंकडे अब दो लाख से नीचे आ गए हैं. बीते 24 घंटे में 1.86 लाख केस दर्ज किए गए हैं.
पॉलोमी साहा