IIT बॉम्बे का वर्चुअल दीक्षांत, PM मोदी बोले- परंपरा-तकनीक का अद्भुत मिश्रण

आईआईटी, बॉम्बे ने अनोखे तरीके से अपना 58वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया. वर्चुअल मोड में छात्रों को डिग्री दिया गया है. आईआईटी, बॉम्बे के इस अनोखे पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है.

Advertisement
IIT बॉम्बे का वर्चुअल दीक्षांत समारोह IIT बॉम्बे का वर्चुअल दीक्षांत समारोह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

कोरोना काल में सभी बड़े आयोजन कैंसिल है. यहां तक की यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह भी नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में आईआईटी, बॉम्बे ने अनोखे तरीके से अपना 58वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया. वर्चुअल मोड में छात्रों को डिग्री दिया गया है. आईआईटी, बॉम्बे के इस अनोखे पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'परंपरा और तकनीक का अद्भुत मिश्रण! आईआईटी बॉम्बे ने महान प्रयास से एक दिलचस्प दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. 2020 की कक्षा के लिए बधाई! मैं अगस्त 2018 में दीक्षांत समारोह के लिए इस शानदार संस्थान की अपनी यात्रा को याद करता हूं.'

Advertisement

इस दीक्षांत समारोह के आयोजन पर आईआईटी-बॉम्बे ने कहा, 'कोरोना के दौरान सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए, संस्थान ने अपने स्नातक छात्रों के लिए वर्चुअल मोड में दीक्षांत समारोह आयोजित किया. हम छात्रों को प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान से पास होने की उपलब्धि और गर्व की भावना से वंचित नहीं करना चाहते थे और इसीलिए इस तरीके से इसका आयोजन किया.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement