पश्चिम बंगाल: हावड़ा के पोड़ा मंगलाहाट में लगी भयावह आग, दमकल की 18 गाड़ियां पहुंची

रात तकरीबन 1:00 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने के बाद इलाके में बिजली कट गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisement
हावड़ा के पोड़ा मंगलाहाट में लगी भयावह आग हावड़ा के पोड़ा मंगलाहाट में लगी भयावह आग

बैधनाथ झा

  • कोलकाता,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के पोड़ा हाट (मंगलाहाट) में आज रात भयावह आग लग गई. जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं. बताया जा रहा है कि हावड़ा थाना अंतर्गत 18 नंबर नित्यानंद मुखर्जी रोड स्थित पोड़ाहाट में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की एक-एक कर 18 गाड़ियां पहुंच आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
 
मिली जानकारी के मुताबिक, रात तकरीबन 1:00 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने के बाद इलाके में बिजली कट गई.

Advertisement

रंजन कुमार घोष डिविजनल फायर ऑफिसर का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही हावड़ा हेड क्वार्टर से दमकल की गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. मैं खुद भी पहुंचा हूं, इसके साथ ही हावड़ा के लीलूआ, बाली ,सेंट्रल आदि जगहों से दमकल की गाड़ियों को मंगाया गया है. आग बुझाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पानी की कुछ समस्या हो रही है. 

स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि आग लगी नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से लगाई गई है. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बरसों से मालिकाना हक को लेकर यहां विवाद चल रहा है. साथ ही कई दुकानदारों ने यहां के पुलिस थाना व स्थानीय तृणमूल नेता व मंत्री अरूप राय के नाम से आरोप लगाया कि इन लोगों को पैसा दिया जाता है. लाखों रुपए यह लोग सप्ताह में लेते हैं. साथ ही कई दुकानदारों ने बताया कि आग लगने के कारण पूरी दुकानें जलकर राख हो गई हैं. तकरीबन अभी तक 800 से 1000 दुकाने जलने की जानकारी मिल रही है। लेकिन व्यवसाय समिति के अधिकारी का कहना है कि 5000 से अधिक दुकानें यहां मौजूद है। 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement