Republic Day 2022 Wishes, Messages, SMS, Photos, Images in Hindi, 26 January: भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर दिल्ली समेत देशभर में आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यूं तो भारत को साल 1947 में ही आजादी मिल गई थी, लेकिन 26 जनवरी, 1950 में भारतीय संविधान लागू होने की वजह से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का आयोजन होता है, जिसमें विभिन्न राज्यों की झांकियों की मदद से वहां की संस्कृति को दिखाया जाता है. इस बार परेड में 25 झांकियों को शामिल किया गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं. कोरोनाकाल में आप अपने करीबियों, दोस्तों और परिवारजनों को मैसेजेस, कोट्स, विशेज के जरिए से Happy Republic Day 2022 बोल सकते हैं. पढ़ें ये स्पेशल Happy Republic Day 2022 Wishes, Messages in Hindi, Quotes, Whatsapp Status, Images
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिंद गणतंत्र दिवस 2022
अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए
Happy Republic Day 2022
कोई हस्ती, कोई मस्ती, कोई चाह पर मरता है
कोई नफरत, कोई मोहब्बत, कोई लगाव पर मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पर मरता है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Republic Day Messgaes in Hindi:
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं