Karwa Chauth Wishes 2022: शादीशुदा जोड़ों के लिए करवा चौथे का दिन आपके प्यार को और परवान चढ़ा देता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पति तोहफों के जरिए अपने प्यार का एहसास करवाते हैं. इस दिन को और खास बनाने के लिए पति-पत्नी एक-दूसरे को प्यार भरे संदेश भी भेजते हैं. इसीलिए हम आपके लिए ऐसे ही कुछ संदेश लाए हैं, जो आपकी भावनाओं को लफ्ज़ों में पिरो सकें.
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे
Happy Karwa Chauth 2022
आपका चेहरा चांद से कम नहीं
आप साथ है तो किसी बात का गम नहीं
आप हैं तो है हमारे चेहरे पर खुशियां
आपकी बाहों में दम निकल जाए तो गम नहीं
Happy Karva Chauth 2022
चांद की पूजा करके
करती हूं मैं तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
Happy Karva Chauth 2022
व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले
हमें एक-दूसरे का साथ
Happy Karva Chauth 2022
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाती है
चांद की तपस्या सफल हो जाती है
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में
आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाएं
Happy Karva Chauth 2022
करवा चौथ का ये त्योहार आए
और लाए खुशियां हज़ार
यही है दुआ हमारी
आप हर बार मनाएं ये त्योहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार
Happy Karva Chauth 2022
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता है
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है
Happy Karva Chauth 2022
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है
Happy Karva Chauth 2022
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया
मेरी ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे
Happy Karva Chauth 2022
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से
आपको करवा चौथ की ढ़ेर सारी बधाई
Happy Karva Chauth 2022.
aajtak.in