Holi Wishes Messages Quotes Greetings Shayari: होली रंगों और खुशियों का त्योहार है. इस साल होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले मिलते हैं. पुराने गिले-शिकवे मिटाकर प्यार और स्नेह के साथ एक-दूसरे को गले लगाते हैं. होली का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है क्योंकि ये प्रहलाद और होलिका की कहानी के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत की पुष्टि करता है. इस मौके पर हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए जिन्हें भेजकर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं....
>खुशियों से भरा आपका संसार हो
जिंदगी में हमेशा प्यार और बहार हो
आपके संसार में हर रंगों की भरमार हो
मुबारक आपको होली का त्योहार हो
Happy Holi 2022
>गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली
Happy Holi 2022
>लाल रंग सूरज से,
नीला रंग आसमान से,
हरा रंग बाग से,
गुलाबी रंग गुलाब से,
आपको तमाम खुशियाँ मिले,
दुआ करते है दिल से…
शुभ होली… Happy Holi
>आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक
हैप्पी होली!!
>मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
>इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए
>नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
ये भी पढ़ें -
aajtak.in