Happy Children's Day: अनमोल खजाना है बचपन... इन मैसेज से दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

Children's Day 2023 Wishes in Hindi: बचपन एक बेहद अनमोल खजाना है. देश भर में 14 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल दिवस के मौके पर बच्चों को खास संदेश भेजकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. साथ ही अपने बचपन की यादों को भी ताजा कर सकते हैं.

Advertisement
Children's Day wishes in Hindi Children's Day wishes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

Happy Children's Day wishes 2023: देश भर में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाने की खास वजह है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का 14 नवंबर को जन्मदिन होता है. पंडित नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते हैं, बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे. इस कारण नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. बचपन एक बेहद अनमोल खजाना है. बाल दिवस के मौके पर बच्चों को खास संदेश भेजकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. साथ ही अपने बचपन की यादों को भी ताजा कर सकते हैं.

Advertisement

> चाचा नेहरू आपको सलाम,
अमन शांति का दें पैगाम,
जंग को जंग से तूने बचाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम.
चाचा नेहरू तुझे सलाम.
Happy Children's Day 2023

 

> रोने की वजह ना थी
ना कोई हंसने का बहाना था
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन हमारा था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं!

 

> वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
हैप्पी बाल दिवस 2023

 

> सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार.
Happy Children's Day 2023

 

> एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का खजाना था
चाहत तो थी चांद को पाने की 
पर दिल तितली का दीवाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं

Advertisement

 

> फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हंसते रहो, मुस्कुराते रहो.
Happy Children's Day 2023

 

> ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी!
Happy Children's Day 2023

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement