भाजपा जाति की बात नहीं करती थी, अब वह भी बांटने की बात करने लगी? Halla Bol में भाजपा प्रवक्ता ने दिया ये जवाब

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला तय हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सपा के पार्टी सिंबल 'साइकिल' पर चुनाव लड़ेंगे. इस बीच सियासत भी तेज हो गई है.

Advertisement
हल्ला बोल हल्ला बोल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला तय हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सपा के पार्टी सिंबल 'साइकिल' पर चुनाव लड़ेंगे. इस बीच सियासत भी तेज हो गई है.

शुक्रवार को आजतक के खास शो हल्ला बोल में अंजना ओम कश्यप ने भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ यादव से पूछा कि भाजपा जाति की बात नहीं करती थी, अब वह भी बांटने की बात करने लगी है? इस सवाल के जवाब में सिद्धार्थ यादव ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश से उठाकर बाहर फेंक दिया. अब ये चाहते हैं कांग्रेस मुक्त उत्तर प्रदेश. उन्होंने कहा कि यूपी उपचुनाव के लिए कांग्रेस के पास अपना कोई चुनाव चिन्ह नहीं है. ये मजबूरी में कैंडिडेट खड़ा कर रहे हैं. सपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर कांग्रेस ने अपनी इज्जत बचा ली है और सपा ने अपनी इज्जत थोड़ी बढ़ा ली है. ये कांग्रेस मुक्त यूपी की बात करके सपना साकार कर रहे हैं. मैं अखिलेश और राहुल जी दोनों को धन्यवाद देता हूं.

Advertisement

दरअसल, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, 'बात सीट की नहीं जीत की है' इस रणनीति के तहत 'इंडिया गठबंधन' के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है. इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर 'इंडिया गठबंधन' का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है.

उन्होंने आगे लिखा, 'ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है. इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए. देशहित में 'इंडिया गठबंधन' की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement