दशहरा-दिवाली पर घर जाने वालों के लिए गुड न्यूज, इस रूट पर चलेगी 5 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
पर्व-त्योहार के मौके पर घर ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. इसको देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. तो चलिए जानते हैं टाइमिंग और शेड्यूल.
अगर आप दशहरा, दिवाली या छठ पूजा पर अपने घर जाने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. त्योहार के मौके पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. त्योहार के मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने पांच नई ट्रेन चलने का फैसला लिया है. नई ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सफर करने में सुविधा होगी. साथ ही लंबी वेटिंग लिस्ट से कुछ राहत मिलेगी.
Advertisement
इन रूट पर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि आगामी दशहरा, दीपावली, छठ पूजा त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोडी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. रेलवे की तरफ से सभी रूट का रिव्यू किया जा रहा है. जिन रेल मार्ग पर यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है. उन रूट पर जरूरत के हिसाब से ट्रेन चलाई जा रही हैं.
गाड़ी संख्या 09655/09656, अजमेर-वलसाड- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के छह ट्रिप संचालित होंगे. गाडी संख्या 09655, अजमेर-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 09 अक्टूबर से 13 नवंबर तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक बुधवार को 19.55 बजे रवाना होकर गुरुवार को 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09656, वलसाड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक (06 ट्रिप) वलसाड से गुरुवार को 15.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.50 बजे अजमेर पहुंचेगी. इस ट्रेन का नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, निम्बाहेडा, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा और सूरत स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
गाडी संख्या 09657, दौराई (अजमेर)-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक (06 ट्रिप) दौराई (अजमेर) से शनिवार को 15.00 बजे रवाना होकर रविवार को 13.25 बजे बढ़नी पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 09658, बढ़नी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक (06 ट्रिप) बढ़नी से रविवार को 19.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 19.20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी. किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, ऐशबाग, बादशहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गौंडा, बलरामपुर और तुलसीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
गाडी संख्या 04805, भगत की कोठी-ओखा स्पेशल रेलसेवा 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक (6 ट्रिप) शनिवार को भगत की कोठी से 10.30 बजे रवाना होकर रविवार को 04.40 बजे ओखा पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04806, ओखा-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 13 अक्टूबर से 17.11.24 तक (6 ट्रिप) रविवार को ओखा से 08.20 बजे रवाना होकर सोमवार 03.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. लूनी, दुन्दाडा, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाड़ा, धनोरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाणा, विरमगाव, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया और द्वारका स्टेशनों पर ठहराव होगा.
गाडी संख्या 04813, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा 09 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी से 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.15 बजे कानपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04814, दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 01.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहराव होगा.
गाडी संख्या 04713, बीकानेर-वलसाड स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से 08.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.20 बजे वलसाड पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04714, वलसाड-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 11 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी. नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी स्टेशनों पर ठहराव होगा.
aajtak.in