असम के गुवाहाटी में गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को लगातार बारिश और तेज़ हवाओं के कारण उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कम से कम नौ उड़ानों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया गया है और कई उड़ानों का शेड्यूल भी बदल दिया गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी में भारी बारिश और तेज़ हवा के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. एयरपोर्ट ने यात्रियों की सुविधा के लिए इमरजेंसी सिस्टम लागू कर दी हैं.
यात्रियों को भोजन-जल की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, साथ ही यातायात बाधित होने के कारण हवाई अड्डे से निकटतम सार्वजनिक परिवहन केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वो हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अपने एयरलाइन से अवश्य जांच लें.
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और लखनऊ जैसे विभिन्न शहरों से आ रही नौ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. इनमें से पांच उड़ानें कोलकाता और दो को अगरतला भेजी गई हैं. वहीं गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली कई उड़ानों का शेड्यूल भी संशोधित किया गया है, लेकिन अब तक कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है.
गुवाहाटी में गुरुवार रात से भारी बारिश और तेज़ हवा चल रही है, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है और आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले समेत राज्य के 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. यह रेड अलर्ट संभावित बाढ़, बिजली गिरने और भारी बारिश के खतरे के मद्देनजर जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी भारी बारिश और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे यातायात, हवाई उड़ानें और जनजीवन प्रभावित हो सकता है. प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
aajtak.in