गुड न्यूज! दशहरा-दिवाली से पहले इस रूट पर शुरू हुई स्पेशल एक्सप्रेस, देखें टाइम शेड्यूल

अब पर्व-त्योहार में घर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य 03309/03310 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज, 01.10.2024 से शुरू हो गया है.

Advertisement
Festival Special Train Festival Special Train

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

अगर आप दशहरा-दिवाली पर घर जाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. त्योहार के मौके पर लाखों लोग परिवार के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करने अपने घर जाते हैं. इस दौरान ट्रेनों में बहुत भीड़ होती है और यात्रियों को टिकट के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. कई बार या तो टिकट वेटिंग मिल पाती है तो कई बार टिकट मिल ही नहीं पाती. जिस वजह से कई लोग पर्व-त्योहार पर अपने घर नहीं जा पाते हैं. इसलिए यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने आज,01 अक्टूबर दिल्ली से धनबाद के बीच जम्मू तवी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. आइए जानते हैं रूट और टाइमिंग.  

Advertisement

धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल एक्सप्रेस आज से शुरू
आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए कोडरमा-गया- डीडीयू- प्रयागराज - दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03309/03310 एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 01.10.2024 से 27.11.2024 तक धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को और जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा. इस स्पेशल में 3AC श्रेणी के 20 कोच होंगे.

यहां चेक करें ट्रेन की टाइमिंग
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.10.2024 से 26.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, 13.30 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड एवं 17.00 बजे डीडीयू रुकते हुए बुधवार को 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

Advertisement

वापसी में जानें क्या होगा ट्रेन का रूट?
वापसी में गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी- धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.10.2024 से 27.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 23.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.00 बजे डीडीयू, 06.25 बजे भभुआ रोड, 06.48 बजे सासाराम, 07.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.32 बजे अनुग्रह नारायण रोड 08.55 बजे गया, 10.35 बजे कोडरमा, 11.10 बजे हजारीबाग रोड, 12.05 बजे पारसनाथ एवं 12.30 बजे गोमो रुकते हुए 14.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement